IPL फेज 2 @ बेंगलुरु बनाम राजस्थान: आईपीएल में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा मुकाबला, प्ले-ऑफ के लिए राजस्थान की चुनौती

आईपीएल के फेज 2 में आज बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा। आज का मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम है। बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली और राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए प्रयास करने होंगें। अगर आज बेंगलुरु जीती तो 11 मैचों में 14 अंक हो जाएंगे

आईपीएल में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा मुकाबला, प्ले-ऑफ के लिए राजस्थान की चुनौती

नई​ दिल्ली, एजेंसी। 
आईपीएल के फेज 2 में आज बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा। आज का मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम है। बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली और राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए प्रयास करने होंगें। अगर आज बेंगलुरु जीती तो 11 मैचों में 14 अंक हो जाएंगे और प्ले-ऑफ में एंट्री के लिए काफी करीब पहुंच जाएगी। जबकि राजस्थान की टीम अगर आज का मैच जीत गई तो सातवें से पांचवें नंबर पर पहुंच जाएंगे। फिलहाला राजस्थान 10 मैचों से 8 अंक प्राप्त किए है। जबकि  अंक तालिका में पांचवें नंबर पर मौजूद मुंबई इंडियंस के 10 अंक है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अच्छी फॉर्म में हैं और पिछले दो मुकाबलों में 70 एवं 82 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी ओर आल राउंडर क्रिस मौरिस राजस्थान के लिए चिंता बनी हुई है। बेंगलुरु की टीम लय में लौटती हुई नजर आ रही हैं। बेंगलुरु के कप्तान कोहली ने लगातार दो अर्धशतक जमाए हैं। विराट के अलावा मैक्सवेल ने भी पिछले मुकाबले में अच्छी पारी खेली। बेंगलुरु के स्टार खिलाड़ी  मैक्सवेल इस मुकाबले में टी-20 क्रिकेट में अपने 7 हजार रन पूरे कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 18 रनों की जरूरत है।

Must Read: आईपीएल के 28वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराया, हैदराबाद की लगातार 4 जीत

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :