भारत बनाम वेस्ट इंडीज वन डे सीरीज: भारत बनाम वेस्ट इंडीज वन डे सीरीज का आखिरी ​तीसरा मुकाबला अहमदाबाद में कल, टीम इंडिया में होंगे बदलाव

वेस्ट इंडीज के साथ भारत की तीन मैचों की वन डे सीरीज का आखिरी मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला तीसरे वन डे मैच में जहां टीम इंडिया की नजर सीरीज क्लीन स्वीप करने पर रहेगी। 

भारत बनाम वेस्ट इंडीज वन डे सीरीज का आखिरी ​तीसरा मुकाबला अहमदाबाद में कल, टीम इंडिया में होंगे बदलाव

अहमदाबाद, एजेंसी।
वेस्ट इंडीज के साथ भारत की तीन मैचों की वन डे सीरीज का आखिरी मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा। 
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला तीसरे वन डे मैच में जहां टीम इंडिया की नजर सीरीज क्लीन स्वीप करने पर रहेगी। 
वहीं वेस्ट इंडीज इस मैच को जीतने का प्रयास करेगी। फिलहाल टीम इंडिया तीन मैचों के वन डे सीरीज में दो मैच जीत चुकी हैं।
 ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कई खिलाड़ियों में बदलाव कर सकते हैं। 
टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन नजर आ सकते हैं। 
शिखर धवन कोरोना के चलते पहला मैच नहीं खेल पाए, जबकि दूसरे में उन्हें मौका नहीं मिल पाया। 
टीम इंडिया के पहले मैच में ईशान किशन को सलामी बल्लेबाज बने थे , जबकि दूसरे में पंत को सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सौंपी गई। लेकिन इन दोनों ने ही बड़ी पारी नहीं खेली। 
ऐसे में शिखर धवन को टीम इंडिया का हिस्सा बनाया जा सकता हैं। ओपनिंग के बाद नंबर तीन पर पूर्व कप्तान विराट कोहली ही नजर आ सकते हैं। 
हालांकि दोनों ही मैचों में विराट ने फैंस को निराश ही किया था। कोहली पहले वन डे में 8 रन बनाकर आउट हो गए, 
जबकि दूसरे मैच में 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अब तीसरे वन डे मैच में कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद हैं।
टीम में नंबर चार पर केएल राहुल, पांच पर सूर्य कुमार यादव तथा विकेट कीपर ईशान किशन टीम इलेवन में नजर आ सकते हैं। 
केएल राहुल ने दूसरे मैच में 48 गेंदों पर 49 रन बनाए थे, जबकि सूर्या ने 64 रन की पारी खेली थी। 
सूर्या ने पहले मैच में 34 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस बार विकेट कीपर के तौर पर ईशान किशन को जगह मिल सकती है।
ऋषभ पंत ने पहले दो मैचों में 14.50 की औसत से केवल 29 रन ही बनाए थे, जबकि ईशान ने पहले मैच में 28 रन बनाए थे। पंत को आराम दिया जा सकता है। 
गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है। टीम इंडिया में दूसरे स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है। 

Must Read: नोवाक जोकोविच ने 6वीं बार जीता विंबलडन का खिताब, फाइनल में इटली की माटेओ बेरेटिनी को दी मात

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :