Rajasthan सरकार की योजना और मुनाफा: राजस्थान में सरकार इस साल स्थापित करेगी 5 हजार ईकाई, किसानों को मिलेगा 50 हजार का अनुदान, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में बढाया कदम

वर्मी कंपोस्ट इकाई लगाने के लिए किसानों को इकाई लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 50 हजार रुपए का अनुदान दिया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 5 हजार वर्मी कंपोस्ट इकाई लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वर्मी कंपोस्ट इकाई लगाने के लिए किसान के पास एक स्थान पर न्यूनतम कृषि योग्य 0.4 हैक्टेयर भूमि का होना आवश्यक है।

राजस्थान में सरकार इस साल स्थापित करेगी 5 हजार ईकाई, किसानों को मिलेगा 50 हजार का अनुदान, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में बढाया कदम

जयपुर,30 अगस्त 2024। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य की दिशा में एक ओर कदम बढ़ाया है। मुख्यमंत्री शर्मा ने खेती में रासायनिक खादों का अंधाधुंध प्रयोग को कम करने के उद्देश्य से वर्मी कंपोस्ट ईकाई को बढ़ावा देने के लिए 50 फीसदी सब्सिडी योजना लागू की।

मृदा की उर्वरकता को बढ़ाने के लिए वर्मी कंपोस्ट इकाई निर्माण की शुरुआत की गई है। इससे मृदा की जैविक व भौतिक स्थिति में सुधार लाया जा सकेगा और मृदा की उर्वरकता एवं पर्यावरण संतुलन बना रहेगा।

कृषि विभाग के मुताबिक रासायनिक उर्वरकों से खेती की बढ़ती हुई लागत को कम करने और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पारंपरिक खेती की ओर किसानों का रुझान बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा जैविक खेती को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इससे फसलों को उचित पोषण मिलने पर उनकी पूर्ण वृ​​द्धि होगी एवं किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी।

जैविक खेती कम खर्च में उत्पादन बढ़ाने का साधन है। जैविक खाद द्वारा मिट्टी के साथ मनुष्य की सेहत भी दुरुस्त रहती है। ऑर्गेनिक फार्मिंग से मिट्टी की संरचना बेहतर रहती है और पर्यावरण को भी लाभ होता है। इससे मिट्टी में जीवाणुओं की संख्या और भूजल स्तर भी कायम रहता है।

वर्मी कंपोस्ट की 5 हजार ईकाई
कृषि आयुक्त कन्हैयालाल स्वामी ने बताया कि वर्मी कंपोस्ट इकाई लगाने के लिए किसानों को इकाई लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 50 हजार रुपए का अनुदान दिया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 5 हजार वर्मी कंपोस्ट इकाई लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

वर्मी कंपोस्ट इकाई लगाने के लिए किसान के पास एक स्थान पर न्यूनतम कृषि योग्य 0.4 हैक्टेयर भूमि का होना आवश्यक है। किसान कृषक राज किसान साथी पोर्टल या नजदीकी ई- मित्र केंद्र पर जाकर जन आधार के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कृषक के पास न्यूनतम 6 माह पुरानी जमाबंदी होना आवश्यक है। 

Must Read: सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में न्यूरो इंटरवेन्शन लैब को दी मंजूरी

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :