BJP उपचुनावों में गठबंधन नहीं: भाजपा विधानसभा उपचुनावों में नहीं करेगी किसी भी दल से राजनैतिक गठबंधन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राठौड ने आदिवासी पार्टी प्रमुख पर लगाया समाज को तोड़ने का आरोप

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के विकास के लिए सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग के लिए तैयार है लेकिन किसी भी ऐसे राजनैतिक दल से सहयोग नहीं किया जाएगा जो समाज को तोड़ने का कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि कुछ राजनेता समाज को तोड़ने का कार्य कर रहे है।

भाजपा विधानसभा उपचुनावों में नहीं करेगी किसी भी दल से राजनैतिक गठबंधन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राठौड ने आदिवासी पार्टी प्रमुख पर लगाया समाज को तोड़ने का आरोप

जयपुर, 30 अगस्त 2024। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को अपने व्यवहार में शालीनता और धैर्य रखना चाहिए क्योंकि शालीनता से किसी भी आवेशित व्यक्ति को शांत किया जा सकता है।

जनप्रतिनिधि जनता के सेवक है और जनसेवक बनकर ही सेवा भाव से प्रत्येक नागरिक की समस्या के समाधान का प्रयास करना चाहिए। वहीं दूसरी ओर राठौड़ ने आगामी उप चुनावों में बिना किसी गठबंधन के चुनाव लड़ने का दावा करते हुए कहा कि उपचुनावों में भाजपा किसी भी ऐसे दल या राजनैतिक पार्टी के साथ गठबंधन करने वाली नहीं है जो समाज को तोड़ने का कार्य करती है। 


भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि राजधानी में एक शौर्य चक्र सम्मानित पूर्व सैनिक फरियाद लेकर जनप्रतिनिधि के पास पहुंचता है और वहां उसकी समस्या का समाधान तो दूर उसके साथ मारपीट जैसी घटना जनप्रनिधियों के असंयमित व्यवहार को दर्शाता है।

जनप्रतिनिधियों को नागरिकों के साथ व्यवहार में संयम बरतना चाहिए और समस्या का समाधान नहीं होने पर शांति एवं शालीनता से समझाइश की जानी चाहिए।  राठौड़ ने कहा कि आवेशित फरियादी की शालीनता से फरियाद सुनी जाए तो वह भी शांत हो जाएगा। ऐसे में प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों से मेरा निवेदन है कि जनसेवक बनकर जनता की सेवा करें और उनकी समस्याओं का समाधान करें। 


भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पत्रकारों के बीएपी से गठबंधन को लेकर किए सवाल के जवाब में कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के विकास के लिए सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग के लिए तैयार है लेकिन किसी भी ऐसे राजनैतिक दल से सहयोग नहीं किया जाएगा जो समाज को तोड़ने का कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि कुछ राजनेता समाज को तोड़ने का कार्य कर रहे है।

इतना ही नहीं, समाज में विभाजन को लेकर वर्ग विशेष के लोगों को भ्रमित करने का कार्य कर रहे है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका प्रयास और सबका विकास की नीति पर कार्य करते हुए समाज को एकजुट करने के संकल्प के लिए प्रतिबद्ध है।

ऐसे में फिर चाहे कोई भी राजनैतिक दल या राजनेता समाज को तोड़ने का कार्य करेगा तो हमें इस पर आपत्ति है। भाजपा उसको सहयोग नहीं करेगी। इस दौरान मंच पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा, प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगडी, भाजपा प्रदेश मंत्री अजीत मांडण, महेंद्र कुमावत और प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ उपस्थित रहे।

Must Read: ...लो अमरो दिल्ली पहुंच गो! देश की राजधानी नई दिल्ली में ट्रैक्टर की राजनीति एक बार फिर से शुरू, सीकर सांसद अमराराम शपथ लेने के लिए ट्रैक्टर से रवाना हुए संसद

पढें विश्व खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :