Sachin Pilot का जन्मदिन और समर्थक: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने जन्मदिन पर हनुमान जी के दर्शन कर मांगी मन्नत, सिविल लाइंस में समर्थकों की भीड़, दिखी पोस्टर पॉलिटिक्स

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज 44 साल के हो गए। विधायक पायलट ने दिन की शुरूआत भगवान हनुमान जी के दर्शन कर की। आज सुबह पायलट दिल्ली बाइपास स्थित खोले के हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए गए। वहां पायलट  ने हनुमान जी के दर्शन करने के बाद मन्नत मांगी।

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने जन्मदिन पर हनुमान जी के दर्शन कर मांगी मन्नत, सिविल लाइंस में समर्थकों की भीड़, दिखी पोस्टर पॉलिटिक्स

जयपुर।
राजस्थान(Rajasthan) के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट(Sachin Pilot) आज 44 साल के हो गए। विधायक पायलट ने दिन की शुरूआत भगवान हनुमान जी के दर्शन कर की। आज सुबह पायलट दिल्ली बाइपास स्थित खोले के हनुमान मंदिर (Hanuman Temple)में दर्शन के लिए गए। वहां पायलट  ने हनुमान जी के दर्शन करने के बाद मन्नत मांगी। वहीं दूसरी ओर से राजनीति गलियारों में सचिन पायलट का जन्म दिन शक्ति प्रदर्शन का माध्यम बताया जा रहा है। पायलट समर्थन सुबह से ही सिविल लाइंस स्थित सचिन पायलट के आवास पर आना शुरू हो गए, मजबूरन पुलिस को यातायात व्यवस्था में बदलाव करना पड़ा और सिविल लाइंस में वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई।

जन्मदिन और पोस्टर राजनीति
प्रदेशभर में पायलट के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे है। जिलों में जहां विशाल पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जयपुर में भी बैनर पोस्टरों(banner posters) की भरमार है। पायलट के जन्मदिन पर उनके समर्थकों की ओर से पिछले दो दिन से कार्यक्रम शुरू कर दिए गए। प्रदेशभर में पायलट समर्थक(Pilot supporter) हर विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार पौधों के हिसाब से 10 लाख पौधे लगाने वाली है।इधर आज कई जगहों पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाए गए है। जबकि सचिन पायलट के जन्मदिन से पहले ही उनके समर्थकों ने जिलें भर में बैनर पोस्टर लगा दिए। राजधानी से लेकर जिला मुख्यालय व कस्बों तक पायलट के बैनर पोस्टर लगाए गए हैं। इसके साथ ही राजस्थान की राजनीति में पोस्टर पॉलिटिक्स भी नजर आ रही है। 
सोशल मीडिया पर सचिन के सपनों का राजस्थान...
जन्मदिन पर सचिन पायलट(Sachin Pilot) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायलर हो रहा है। वीडियो में सचिन पायलट के सपनों का राजस्थान की चर्चा की जा रहा है। वीडियो कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में जारी किया था। इसे सचिन पायलट समर्थकों ने ही तैयार करवाया था। करीबन एक मिनट के इस वीडियो में विकसित राजस्थान की तस्वीर पायलट के सपनों से जोड़ कर दिखाई गई। वहीं दूसरी ओर राजस्थान में सचिन पायलट द्वारा बगावत के एक साल बाद भी उनकी ओर से उठाई गई मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा। इस पर भी समर्थकों में नाराजगी देखने को मिल रही है। अब पायलट खेमा इस मांगों को पूरा करने के लिए शक्ति प्रदर्शन में जुटा हुआ है। 

Must Read: 'मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य' शिविरों का शुभारंभ कल से , चिकित्सा मंत्री करेंगे शुरूआत

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :