सुमेरपुर विधानसभा में चिकित्सा सुविधा: पाली के सुमेरपुर तथा जालोर के आहोर में आयुर्वेदिक औषधालय खोलने पर होगा विचार,फिलहाल कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं: चिकित्सा राज्य मंत्री गर्ग
आयुर्वेद और चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने नए राजकीय आयुर्वेद औषधालय संचालित करने के संबंध में विधानसभा में अपना जवाब दिया। डॉ गर्ग ने बताया कि वर्तमान में सुमेरपुर विधान सभा क्षेत्र के सिन्दरू व आहोर के हरजी गांव में राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय संचालित नहीं है।
जयपुर।
आयुर्वेद और चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने नए राजकीय आयुर्वेद औषधालय संचालित करने के संबंध में विधानसभा में अपना जवाब दिया। डॉ गर्ग ने बताया कि वर्तमान में सुमेरपुर विधान सभा क्षेत्र के सिन्दरू व आहोर के हरजी गांव में राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय संचालित नहीं है।
आयुष नीति 2021 के अनुसार वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता तथा गुणावगुण के आधार पर आयुर्वेदिक औषधालय खोलने पर विचार किया जा सकेगा।
डॉ. गर्ग ने शुक्रवार को विधायक जोराराम कुमावत के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि उक्त गांव में राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय खोलने संबंधी अभी कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
सघन मिषन इन्द्रधनुष 4.0 अभियान के तहत बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीके
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जयपुर जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण अभियान का संचालन किया जा रहा है। इसमें 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण में जिले के करीब 487 बच्चों और 114 गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।
बच्चों को नौ तरह की बीमारियों से बचाने के लिए बीसीजी, पोलियो, हेपेटाइटस बी, पेंटावेलेंट, एफआईपीवी, आरवीवी, पीसीवी तथा एमआर के टीके लगाए जा रहे हैं।
अभियान में उन्हीं बच्चों को शामिल किया गया हैं, जो नियमित टीकाकरण से किसी भी कारणवश वंचित रह जाते हैं। इसी प्रकार नियमित टीकाकरण से वंचित गर्भवती महिलाओं को टीडी-1, टीडी-2 व बूस्टर टीडी के टीके लगाए जा रहे हैं।
Must Read: नाम लिए बगैर पायलट पर हमला! कहा- कार्यकर्ताओं को भड़का रहे हमारे ही नेता
पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.