सीएम गहलोत ने लगवाई वैक्सीन: सीएम आवास पर लगनी थी वैक्सीन, लेकिन एसएमएस अस्पताल पहुंचकर लगाया टीका

कोरोना वैक्सिन को लेकर अब जनप्रतिनिधि भी आगे आ रहे है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को एसएमएस अस्पताल पहुंच कर कोविड वैक्सिन लगवाई। इसके बाद कई बडे नेता भी एसएमएस पहुंचे।

सीएम आवास पर लगनी थी वैक्सीन, लेकिन एसएमएस अस्पताल पहुंचकर लगाया टीका

जयपुर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कोरोना की वैक्सीन लगवाई। सीएम अशोक गहलोत शुक्रवार सुबह 11.30 बजे एसएमएस के इनफेक्शियस डिजीज अस्पताल के कोरोना वैक्सीन सेंटर जाकर कोविड वैक्सीन लगवाई। इस मौके पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन और जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा भी मौजूद रहे। गहलोत के बाद सरकार के कई मंत्री और विधायक भी कोरोना वैक्सीन लगाने पहुंच गए। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम पहले मुख्यमंत्री आवास पर दोपहर एक बजे प्रस्तावित था लेकिन अब कार्यक्रम में बदलाव करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद ही सुबह 11.30 बजे आईडीएच जाकर कोरोना वैक्सीन लगवाई। इससे पहले आज सुबह जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई। जिला कलेक्टर ने बनीपार्क के सेटेलाइट अस्पताल जाकर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली। आज जयपुर जिले के सभी एडीएम कोरोना वैक्सीन लगवा रहे हैं।

कोविड वैक्सिन से डरें नहीं, यह सुरक्षित: गहलोत
सवाई मान सिंह अस्पताल में कोविड वैक्सिन लगवाने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने आमजन से वैक्सिन लगाने की अपील की। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्विट करते हुए लिखा कि कोविड वैक्सिन से डरें नहीं, यह सुरक्षित है। प्राथमिकता क्रम के अनुसार बारी आने पर वैक्सिन अवश्य लगवाए और अपने आस-पास वाले लोगों को भी वैक्सिन लगवाने के लिए प्रेरित करें।


25 प्रतिशत वैक्सीनेशन प्रदेश में
सीएम गहलोत ने मीडिया से कहा कि हमने पहले ही कहा था कि राजस्थान में वैक्सीनेशन का काम भी बहुत अच्छे ढंग से होगा। आप देख रहे हैं कि पूरे राजस्थान के अंदर प्रतिदिन 2-2 लाख, सवा दो लाख लोगों को वैक्सीन लग रही है और पूरे देश का लगभग 25% वैक्सीनेशन राजस्थान में हो रहा है।

Must Read: शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से की मुलाकात, समक्ष रखी ये मांगें

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :