गोसेवा: पिता की पुण्य स्मृति में गौ सेवा में दान किए लाखों रुपए 

पिता की पुण्य स्मृति में गौ सेवा में दान किए लाखों रुपए 
लीलाधारी गौशाला मंडार में ऑफिस निर्माण के लिए चेक सुपुर्द करते दानदाता।

सिरोही | अपने पिता के पुण्य स्मृति में जालोर जिले के दो भाईयों ने लाखों रुपए दान किए हैं। यह दान गोशाला में विकास के निमित्त किया गया है। जालोर जिले के रानीवाड़ा इलाके में करड़ा गांव के रहने वाले भगवान सिंह और देरावर सिंह देवल ने अपने पिता स्वर्गीय हनुमत सिंह हमीर सिंह देवल की याद में 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का दान लीलाधारी गौशाला मंडार में ऑफिस निर्माण के लिए किया है।

donation by hamir singh dewal father of bhagwan singh dewal

व्यवसायी भगवान सिंह देवल ने बताया कि उनके पिता की तृतीय पुण्यतिथि में गौ माता के निमित्त यह दान करने का अवसर उन्हें मिला। उन्होंने बताया कि पिताजी की पुण्य​ स्मृति में इस कार्य को करने से वे आह्लादित हैं।

check donation by hamir singh dewal father of bhagwan singh dewal

देरावर सिंह और भगवान सिंह देवल का कहना है धर्म के निमित्त गुरुदेव शिवगिरी जी महाराज के आशीर्वाद से यह काम संभव हो पाया है।

Must Read: मर रहा है माउंट आबू: आखिर इस लिमड़ी कोठी का मालिक कौन है? जिससे सरकारी अफसर इतने डरे हुए हैं

donation by hamir singh dewal father of bhagwan singh dewal

उन्होंने बताया कि लीलाधारी गोशाला मंडार में गौ सेवा का अनुपम काम चल रहा है उनके परिवार को यह अवसर मिला है कि वह गौ सेवा के हित में कुछ भेंट कर सकें। इसी के निमित्त राशि का चेक गोशाला में भेंट किया गया है।

Must Read: आठ बजे बाद शराब देने के लिए ठेकेदार पर तानी पिस्तौल, कहा जेल में रहकर आया हूं, पकड़कर पुलिस को सौंपा

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :