गोसेवा: पिता की पुण्य स्मृति में गौ सेवा में दान किए लाखों रुपए
![पिता की पुण्य स्मृति में गौ सेवा में दान किए लाखों रुपए](https://firstbharat.in/uploads/images/2022/06/image_750x_629b52200c6cc.jpg)
सिरोही | अपने पिता के पुण्य स्मृति में जालोर जिले के दो भाईयों ने लाखों रुपए दान किए हैं। यह दान गोशाला में विकास के निमित्त किया गया है। जालोर जिले के रानीवाड़ा इलाके में करड़ा गांव के रहने वाले भगवान सिंह और देरावर सिंह देवल ने अपने पिता स्वर्गीय हनुमत सिंह हमीर सिंह देवल की याद में 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का दान लीलाधारी गौशाला मंडार में ऑफिस निर्माण के लिए किया है।
व्यवसायी भगवान सिंह देवल ने बताया कि उनके पिता की तृतीय पुण्यतिथि में गौ माता के निमित्त यह दान करने का अवसर उन्हें मिला। उन्होंने बताया कि पिताजी की पुण्य स्मृति में इस कार्य को करने से वे आह्लादित हैं।
देरावर सिंह और भगवान सिंह देवल का कहना है धर्म के निमित्त गुरुदेव शिवगिरी जी महाराज के आशीर्वाद से यह काम संभव हो पाया है।
उन्होंने बताया कि लीलाधारी गोशाला मंडार में गौ सेवा का अनुपम काम चल रहा है उनके परिवार को यह अवसर मिला है कि वह गौ सेवा के हित में कुछ भेंट कर सकें। इसी के निमित्त राशि का चेक गोशाला में भेंट किया गया है।
Must Read: मुस्लिम फेरीवालों से सामान खरीदने पर 5100 रुपए का जुर्माना
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.