बाबा श्याम की अखंड ज्योत जाएगी देशभर में: भजन गायक कुमार गिरिराज शरण खाटू धाम से बाबा श्याम की अखंड ज्योत लेकर जाएंगे देश भ्रमण पर
श्याम आराधन अखंड ज्योत दर्शन समिति की ओर से प्रख्यात भजन गायक कुमार गिरिराज शरण खाटू धाम से बाबा श्याम की अखंड ज्योत लेकर 26 मार्च से देशभर में जाएंगे।

जयपुर।
श्याम आराधन अखंड ज्योत दर्शन समिति की ओर से प्रख्यात भजन गायक कुमार गिरिराज शरण खाटू धाम से बाबा श्याम की अखंड ज्योत लेकर 26 मार्च से देशभर में जाएंगे। पिंकसिटी प्रेस क्लब मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता में कुमार गिरिराज शरण ने बताया कि यह यात्रा भारत देश की पहली श्याम यात्रा है। इसमें वे डेढ़ वर्ष बाद वापस अपने घर लौटेंगे। यात्रा के लिए विशेष रथ बनवाया गया है। इसमें बाबा श्याम के शीश को चंदन के सिंहासन पर विराजमान किया जाएगा। बाबा की इस अखण्ड ज्योत दर्शन को जयपुर में आराध्य गोविन्द देवजी मंदिर में प्रदेश के सन्त महन्त पुष्पवर्षा के साथ विदा करेंगे। ज्योत देश के सभी प्रांतों से होते हुए वापस खाटू धाम पहुंचेगी। प्रेस वार्ता में हाथोज धाम के महंत बालमुकुंदाचार्य, श्याम आराधन अखंड ज्योत यात्रा के पीयूष पाणी चतुर्वेदी, हनुमान गोयल एवं राजकुमारी कुमावत ने यात्रा के बारे में विस्तार से बताया।
Must Read: अब मथुरा की शाही ईदगाह को सील करने के लिए याचिका दायर
पढें अध्यात्म खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.