Covid 19 Updates: देश में एक्टिव केस 1 लाख 28 हजार पार, रविवार को सामने आए 18 हजार से ज्यादा नए मामले

पिछले चार-पांच दिनों से देश में 18 हजार से ज्यादा नए संक्रमित दर्ज हो रहे हैं। जिसके चलते एक बार फिर से सक्रिय मामलों में इजाफा हो गया है। देशभर में पिछले 24 घंटें में कोरोना के 18 हजार 257 नए मामले सामने आए हैं और 42 मौतें दर्ज़ की गई है।

देश में एक्टिव केस 1 लाख 28 हजार पार, रविवार को सामने आए 18 हजार से ज्यादा नए मामले

नई दिल्ली | देश में कोरोना के नए मरीजों का बड़ी संख्या में मिलना लगातार जारी है। पिछले चार-पांच दिनों से देश में 18 हजार से ज्यादा नए संक्रमित दर्ज हो रहे हैं। जिसके चलते एक बार फिर से सक्रिय मामलों में इजाफा हो गया है। देशभर में पिछले 24 घंटें में कोरोना के 18 हजार 257 नए मामले सामने आए हैं और 42 मौतें दर्ज़ की गई है। इसी के साथ 14 हजार 553 कोरोना मरीज रिकवरी हुए है। जबकि, देश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 1 लाख 28 हजार 690 पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें:-

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति

अबतक कुल मौतें -  5 लाख 25 हजार 428
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 29 लाख 68 हजार 533
अभी कुल एक्टिव केस - 1 लाख 28 हजार 690
अबतक कुल टीकाकरण - 198 करोड़ 76 लाख 59 हजार 299


यहां भी लगातार बढ़ रहे कोरोना केस

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,760 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गई है। इसी दौरान 2,934 मरीज ठीक हुए भी हुए हैं। ऐसे में राज्य में एक्टिव मामले बढ़कर 18,672 हो गए हैं।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 544 नए मामले सामने आए और 2 लोगों की मौत दर्ज हुई है। इसके अलावा 607 लोग ठीक हुए हैं। दिल्ली में एक्टिव केस 2,264 पहुंच गए हैं।

राजस्थान में भी कोरोना के एक्टिव केस लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में शनिवार को कोरोना के 150 नए मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 हजार 32 पहुंच गई है। राज्य में सर्वाधिक 37 मामले राजधानी जयपुर में सामने आए है।

Must Read: ज्ञानवापी पर फैसला आज, काशी नगरी छावनी में तब्दील, संवेदनशील इलाकों में पुलिस का फ्लैग मार्च

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :