एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप 24 से दुबई में: एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मेरीकॉम सहित 20 खिलाडिय़ों की टीम पहुंची यूएई

एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन दिल्ली में होना था। कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण इसे दुबई शिफ्ट किया गया। भारतीय टीम आज को यूएई पहुंच जाएगी। 24 से होने वाली चैंपियनशिप के लिए मेरीकॉम सहित 10 सदस्यीय महिला और 10 सदस्यीय पुरुष टीम जा रही है।

एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मेरीकॉम सहित 20 खिलाडिय़ों की टीम पहुंची यूएई

नई दिल्ली।
एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Asian Boxing Championship) का आयोजन दिल्ली में होना था। कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण इसे दुबई शिफ्ट किया गया। भारतीय टीम आज को यूएई पहुंच जाएगी। 24 से होने वाली चैंपियनशिप के लिए मेरीकॉम सहित 10 सदस्यीय महिला और 10 सदस्यीय पुरुष टीम जा रही है। महिला टीम चीफ कोच  मोहम्मद अली कमर( Mohammad Ali Qamar) है। कमर ने कहा कि हमारे खिलाड़ी हर टूर्नामेंट में लगातार अच्छा कर रही हैं। हम एशियन चैंपियनशिप को ओलिंपिक को ही टारगेट करके देख रहे हैं। यह ओलिंपिक से पहले आखिरी बड़ा इवेंट होगा। अच्छी प्रैक्टिस मिल सकेगी। वहीं उन्होंने भविष्य के मेरीकॉम बनने के सवाल पर कहा कि मेरीकॉम (Maricom) जैसा डेडिकेशन चाहिए। उसमें प्रैक्टिस करने और कुछ पाने की भूख हमेशा रहती है। प्रैक्टिस में अब भी पूरा जोर लगाती हैं। युवा बॉक्सर साक्षी, जैसमीन, लवलीना, सिमरनजीत काफी सुधार कर रही हैं। चैंपियनशिप में 5-6 मेडल हर बार आते ही हैं। इस बार भी कम से कम इतने मेडल तो आएंगे ही। चार ओलिंपिक क्वालिफायर बॉक्सर भी हमारी टीम में हैं। लड़कियों में हम अपनी बेस्ट कैटेगरी (57 किलो) में क्वालिफाई नहीं कर पाए। ये ऐसी वेट कैटेगरी है जिसमें हम ज्यादातर टूर्नामेंट में मेडल जीतते हैं। ओलिंपिक में मेरीकॉम, लवलीना, सिमरनजीत और पूजा रानी हिस्सा लेंगी।

Must Read: टी—20 वर्ल्ड कप में भारत—पाक मैच से पहले वॉर्मअप मैच में पाकिस्तानी कप्तान बाबर का सामने आया नया चेहरा

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :