Cricket रणजी ट्रॉफी पहला चरण फरवरी में: Cricket की रणजी ट्रॉफी का पहला चरण 13 फरवरी से हो सकता है शुरू, बीसीसीआई जल्द कर सकता हैं घोषणा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से रणजी ट्रॉफी का पहला चरण फरवरी के दूसरे सप्ताह में कराया जा सकता है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि रणजी ट्रॉफी का पहला चरण 13 फरवरी से शुरू किया जा सकता है। 

Cricket की रणजी ट्रॉफी का पहला चरण 13 फरवरी से हो सकता है शुरू, बीसीसीआई जल्द कर सकता हैं घोषणा

नई दिल्ली, एजेंसी। 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से रणजी ट्रॉफी का पहला चरण फरवरी के दूसरे सप्ताह में कराया जा सकता है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि रणजी ट्रॉफी का पहला चरण 13 फरवरी से शुरू किया जा सकता है। 
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में इसकी जानकारी दी है। गांगुली के मुताबिक फरवरी मिड से रणजी ट्रॉफी शुरू कराने की योजना बनाई जा रही है। इस बार रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट दो चरणों में होगा। 
इसका पहला चरण एक माह तक चलेगा। यह आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले समाप्त हो जाएगा। रणजी ट्रॉफी में पहले चरण में सभी टीमों को पांच ग्रुप में बांटा गया है।


हर ग्रुप में छह टीमें होंगी। प्लेट ग्रुप में आठ टीमें होगी। रणजी टूर्नामेंट दो चरणों में होगा। लीग के बाद नॉक आउट होगा। लीग के मैच आईपीएल आईपीएल शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाएगा। रणजी ट्रॉफी का दूसरा चरण जून-जुलाई में होगा। 
गांगुली ने कहा कि 27 मार्च से आईपीएल 2022 से शुरू किया जाएगा। ऐसा बताया जा रहा है कि सोमवार तक वेन्यू फाइनल कर दिया जाएगा।
कोरोना के चलते नॉक आउट के स्थान में भी परिवर्तन किया जा सकता है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि रणजी ट्रॉफी 13 जनवरी से शुरू होना तय माना जा रहा है। 
रणजी के वेन्यू में मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता, बेंगलुरु, कोलकाता, तिरुवनंतपुरम तथा चेन्नई शामिल थे।

Must Read: राजस्थान सरकार ने राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के लिए 10 करोड़ रूपए की अतिरिक्त बजट किया स्वीकृ​​ति

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :