फ्रेंच ओपन 2021: फ्रेंच ओपन के प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंचे विलियम्स, मदवेदेव, अलेक्जेंडर

फ्रेंच ओपन के प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंचे विलियम्स, मदवेदेव, अलेक्जेंडर

नई दिल्ली, एजेंसी। 
फ्रेंच ओपन (French Open ) के प्री क्वार्टरफाइनल में सेरेना विलियम्स (Serena Williams) सहित नंबर-2 डेनियल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) और छठी वरियता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव (Alexander Zverev) पहुंच गए। शुक्रवार को खेले गए तीसरे राउंड में सेरेना विलियम्स ने हमवतन डेनियल रोज कोलिन्स को एक घंटे 25 मिनट तक खेले गए मैच में 6-4, 6-4 से हराया। अब तक 23 ग्रैंड स्लैम जीत चुकी सेरेना तीसरी बार फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में पहुंची हैं। सेरेना के अलावा महिलाओं में वल्र्ड की 32 वें नंबर की रूस की खिलाड़ी अनास्तासिया पैवलेंचेनकोवा ने बेलारूस की आर्यना सेबालेंका को 6-4, 2-6, 6-0 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं। उनका अगला मुकाबला बेलारूस की विक्टोरिया एजारेंका से होगा। कजाखिस्तान की दो खिलाडिय़ों, टूर्नामेंट की 21 वीं सीड एलेना रयबाकिना और 23 वर्षीय स्लोवेनियाई तमारा जिदानसेक, ने भी पहली बार प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। एलेना ने तीसरे दौर में रूसी खिलाड़ी एलेना वेस्नीना को 6-1, 6-4 से हराया, जबकि तमारा ने वल्र्ड नंबर-68 चेक गणराज्य की कतेरीना सिनियाकोवा को 0-6, 7-6 (5), 6-2 से हराया। एलेना अगला मुकाबला सेरेना से है, जबकि तमारा प्री-क्वार्टर फाइनल में रोमानियाई सोराना क्रिस्टिया और रूस की डारिया कसाटकिना के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेंगी। वहीं जर्मन खिलाड़ी अलेक्जेंडर ज्वेरेव भी पुरुषों के चौथे दौर में पहुंच गए हैं। उन्होंने तीसरे दौर में लास्लो जेरे को 6-2, 7-5, 6-2 से जीता। दूसरी ओर रूस के डेनियल मेदवेदेव ने संयुक्त राज्य अमेरिका के रीली ओपेल्का को 6-4, 6-2, 6-4 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है। इनके अलावा स्टेफानोस सितसिपास पुरुषों के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। वल्र्ड नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ली बार्टी (ashlie barty) और नाओमी ओसाका टूनार्मेंट से हट हो चुकी हैं। बार्टी चोट की वजह से टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया। उन्हें पोलैंड की मागदा लिनेट के खिलाफ दूसरे राउंड के मैच के दौरान चोट लग गई थी, जिसके बाद बार्टी ने मैच को बीच में ही छोड़ दिया था। वहीं नाओमी ओसका (Naomi Osaka) ने मानसिक दबाव के कारण टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया था।

Must Read: Cape Town में साउथ अफ्रीका से भारत का निर्णायक मुकाबला आज से, टेस्ट सीरीज में अभी तक 1—1 से बराबर है मुकाबला

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :