Rajasthan @ फसल का समर्थन मूल्य पर खरीद: राजस्थान में मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली के लिए ऑनलाइन पंजीयन कल से होगा शुरू, किसान भाई ई मित्र पर करा सकते है पंजीयन
सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश में समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली की खरीद के लिये ऑनलाइन पंजीकरण बुधवार, 20 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा। 868 से अधिक खरीद केन्द्रों पर एक नवम्बर से मूंग, उड़द एवं सोयाबीन की तथा 18 नवम्बर से मूंगफली खरीद की जाएगी।
जयपुर।
सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश में समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली की खरीद के लिये ऑनलाइन पंजीकरण बुधवार, 20 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा। 868 से अधिक खरीद केन्द्रों पर एक नवम्बर से मूंग, उड़द एवं सोयाबीन की तथा 18 नवम्बर से मूंगफली खरीद की जाएगी। आंजना ने बताया मूंग के लिए 357 उड़द के लिए 168 मूंगफली के 257 एवं सोयबीन के लिए 86 खरीद केन्द्र खोले गए हैं। आंजना ने बताया कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था ई-मित्र एवं खरीद केन्द्रों पर प्रातः 9 बजे से सायं 7 बजे तक की गई है।सहकारिता मंत्री ने बताया कि किसानों को जनआधार कार्ड नम्बर, खसरा गिरदावरी की प्रति एवं बैंक पासबुक की प्रति पंजीयन फार्म के साथ अपलोड़ करनी होगी।
जिस किसान द्वारा बिना गिरदावरी के अपना पंजीयन करवाया जायेगा, उसका पंजीयन समर्थन मूल्य पर खरीद के लिये मान्य नहीं होगा। उन्होंने बताया कि किसान के जनआधार कार्ड में अंकित नाम में से जिसके नाम गिरदावरी होगी उसके नाम से एक पंजीयन करवा सकेगा। किसान इस बात का विशेष ध्यान रखे कि जिस तहसील में कृषि भूमि हो उसही तहसील के कार्य क्षेत्र वाले खरीद केन्द्र पर उपज बेचान हेतु पंजीकरण करावें। दूसरी तहसील में पंजीकरण मान्य नही होगा। आंजना ने बताया कि किसान पंजीयन कराते समय यह सुनिश्चित कर ले कि पंजीकृत मोबाईल नम्बर जनआधार कार्ड से लिंक हो जिससे समय पर तुलाई दिनांक की सूचना मिल सके। किसान सही प्रचलित बैंक खाता संख्या दे ताकि ऑनलाइन भुगतान के समय किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उन्होंने बताया कि किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए हेल्प लाइन नम्बर 1800-180-6001 भी बनाया गया है।
Must Read: वार्ड पंच की रेट एक लाख हो गई है, बड़े साहब से सेटिंग करके प्रकरणों में नाम निकलवाने का झांसा
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.