एशेज सीरीज का शिड्यूल जारी: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली एशेज सीरीज का आगाज 8 दिसंबर से 

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिसंबर से होने वाली एशेज सीरीज का आगाज 8 दिसंबर से होगा। एशेज सीरीज का पहला टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 14 जनवरी से पर्थ में होगा।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली एशेज सीरीज का आगाज 8 दिसंबर से 

नई दिल्ली। 
इंग्लैंड (England) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच दिसंबर से होने वाली एशेज सीरीज (Ashes series) का आगाज 8 दिसंबर से होगा। एशेज सीरीज का पहला टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा (Gaba) में खेला जाएगा। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 14 जनवरी से पर्थ (Perth) में होगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम सभी फॉर्मेट में होने वाली एशेज ट्रॉफी का इकलौता टेस्ट 27 जनवरी से खेलेगी। मेन्स फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैम्पियन है। यह 26 साल बाद ऐसा हो रहा है कि पर्थ में आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। पिछली बार 1995 में सीरीज का आखिरी मैच सिडनी की जगह पर्थ में खेला गया था। ब्रिस्बेन (Brisbane) और पर्थ के अलावा सीरीज के बाकी 3 मैच एडिलेड (Adelaide), मेलबर्न (Adelaide) और सिडनी (Adelaide) में खेले जाएंगे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ अभियान की शुरुआत जिस गाबा से करेगी, वहां इसी साल भारत ने उनके 32 साल के पराक्रम को तोड़ा था। भारत ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी। ऑस्ट्रेलिया को इससे पहले 1988 में वेस्टइंडीज ने गाबा में 9 विकेट से हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने गाबा मैदान पर अब तक 56 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 33 जीते हैं। जबकि 13 ड्रॉ रहे हैं और केवल नौ में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, एक मैच टाई रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम अफगानिस्तान (Afghanistan) के साथ 27 नवंबर को एक टेस्ट मैच खेलेगी। अफगानिस्तान को 2018 में टेस्ट का दर्जा मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया का उनके खिलाफ यह पहला मैच होगा। अब तक अफगानिस्तान ने केवल 6 टेस्ट मैच भारत, आयरलैंड, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ ही खेले हैं। सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में डे-नाइट होगा। यह 16 से 20 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में 8 डे-नाइट मैच खेले हैं और सभी मैच जीते हैं। तीसरा मैच बॉक्सिंग डे पर मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होगा और नए साल में सिडनी में 5 जनवरी से चौथा मैच खेला जाएगा। एशेज सीरीज की समाप्ति के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज और एक टी-20 मैच खेलना है। वनडे मैच की सीरीज का पहला मैच पर्थ में ही 30 जनवरी को खेला जाएगा। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका में 11 से 20 फरवरी के बीच 5 टी-20 मैच भी खेलने हैं।

यह है एशेज सीरीज 2021-22 का शेड्यूल

पहला टेस्ट- गाबा, ब्रिस्बेन (8 से 12 दिसंबर, 2021)
दूसरा टेस्ट- एडिलेड ओवल, डे-नाइट (16 से 20 दिसंबर, 2021)
तीसरा टेस्ट- मेलबर्न (26 से 30 दिसंबर, 2021)
चौथा टेस्ट- सिडनी (5 से 9 जनवरी,2022)
पांचवां टेस्ट- पर्थ (14 से 18 जनवरी, 2022)

वुमेन्स एशेज शेड्यूल


पहला टेस्ट- मनुका ओवल ( 27 से 30 जनवरी 2022)
पहला टी-20 - सिडनी (4 फरवरी 2022)
दूसर टी-20- सिडनी (6 फरवरी 2022)
तीसरा टी-20 एडिलेड (10 फरवरी 2022)
पहला वनडे - एडिलेड (13 फरवरी 2022)
दूसरा वनडे - मेलबर्न (16 फरवरी 2022)
तीसरा वनडे - मेलबर्न (19 फरवरी 2022)

Must Read: आईपीएल 2021 का खिताब जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने होटल में मनाया शार्दूल ठाकुर का जन्म दिन

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :