Jalore @ नए पुलिस अधीक्षक ने संभाला पद: 2016 बैच के आईपीएस हर्षवर्धन अग्रवाल ने संभाला जालोर पुलिस अधीक्षक का कार्यभार

राज्य सरकार की ओर से हाल ही में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादला करने के बाद जालोर पहुंचे आईपीएस हर्षवर्धन अग्रवाल ने शनिवार को कार्यभार संभाल लिया हैं।

2016 बैच के आईपीएस हर्षवर्धन अग्रवाल ने संभाला  जालोर पुलिस अधीक्षक का कार्यभार

जालोर। 
राज्य सरकार की ओर से हाल ही में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादला करने के बाद जालोर पहुंचे आईपीएस हर्षवर्धन अग्रवाल ने शनिवार को कार्यभार संभाल लिया हैं। सीआईडी सीबी में पुलिस अधीक्षक रहे आईपीएस हर्षवर्धन अग्रवाल ने जालोर पुलिस अधीक्षक का पदभार संभालने के बाद जिले में कानून व्यवस्था संबंधी चर्चा की। आपको बता दें कि जालोर के पूर्व एसपी श्याम सिंह का तबादला 14वीं बटालियन आरएसी भरतपुर के कमाडेंट पद पर किया गया है। आईपीएस श्याम सिंह ने जालोर में पुलिस अधीक्षक के पद पर 15 माह कार्य किया और अब उन्हें आरएसी बटालियन भेज दिया गया। 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन अग्रवाल जालोर में पहली बार जिला संभालेंगे। 29 वर्षीय आईपीएस अधिकारी अग्रवा मूलत पश्चिम बंगाल के है और वे पुलिस अधीक्षक के तौर पर पहली बार पदभार संभालेंगे।

Must Read: बिना अनुमति के धड़ल्ले से बन रहे व्यवसायिक कॉम्पलेक्स व मकान

पढें जालोर खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :