India vs England दूसरा टेस्ट मैच: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच कल से, दोनों टीमों के स्टार खिलाड़ी चोटिल

इंग्लैंड बनाम भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से शुरू होगा। मैच शुरू होने से एक दिन पहले दोनों ही टीमों के एक-एक खिलाड़ी चोटिल हो गए। इंग्लैंड टीम के स्टार गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और भारतीय टीम से ऑल राउंडर शार्दूल ठाकुर चोटिल हो गए हैं। ऐसे में दोनों के दूसरे टेस्ट में खेलने की संभावना कम बताई जा रही है।

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच कल से, दोनों टीमों के स्टार खिलाड़ी चोटिल

नई दिल्ली, एजेंसी। 
इंग्लैंड बनाम भारत (India vs England) के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से शुरू होगा। मैच शुरू होने से एक दिन पहले दोनों ही टीमों के एक-एक खिलाड़ी चोटिल हो गए। इंग्लैंड टीम के स्टार गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और भारतीय टीम(Indian team) से ऑल राउंडर शार्दूल ठाकुर चोटिल हो गए हैं। ऐसे में दोनों के दूसरे टेस्ट में खेलने की संभावना कम बताई जा रही है। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया था। ऐसे में दोनों ही टीम दूसरे टेस्ट मैच में जीतकर अपना खाता खोलना चाहती है। इंग्लैंड की मीडिया  रिपोर्ट्स (Media Reports of England) के मुताबिक ब्रॉड को दाएं पैर में ट्रेनिंग के दौरान चोट लग गई। स्टुअर्ट ब्रॉड को पैर रखने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में यह संभावना यह जताई जा रही है कि ब्रॉड सीरीज से ही बाहर हो सकते हैं।  टेस्ट ब्रॉड के करियर का 150 वां टेस्ट मैच होना था,लेकिन अब उन्हें इसके लिए इंतजार करना पड़ सकता है। ब्रॉड की जगह इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन में मार्क वुड को मौका दे सकती है। इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने अब तक 20 टेस्ट मैच खेले है। उन्होंने 3.25 की इकोनॉमी रेट से 59 विकेट भी लिए है। मार्क 57 वनडे में भी वह इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वनडे में मार्क 5.46 की इकोनॉमी रेट से 69 विकेट लिए हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम में ऑल राउंडर शार्दूल ठाकुर(Shardul Thakur) की जगह पर ईशांत शर्मा को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। विराट कोहली पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वह बाकी के चारों सीरीज में चार फास्ट बॉलर और एक स्पिनर के साथ मैदान में उतरेंगे। ऐसे में शार्दूल ठाकुर की जगह पर ईशांत शर्मा का टीम में शामिल किया जाना लगभग तय बताया जा रहा है। शार्दूल ठाकुर अब तक भारत के लिए 3 टेस्ट खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 3.42 की इकोनॉमी रेट से 11 विकेट लिए हैं।

Must Read: WTC फाइनल की तैयारी में भारतीय क्रिकेट टीम, बीसीसीआई ने शेयर किया खिलाडिय़ों का वीडियो

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :