महिला वर्ल्ड कप का 22वां मैच: महिला वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को टीम इंडिया ने 110 रनों से हराया, स्नेह राणा ने चटकाए 4 विकेट
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के 22वें मैच में बांग्लादेश को टीम इंडिया ने हरा दिया। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 110 रनों से हराकर अपनी रैंकिंग में सुधार कर लिया। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 230 रनों का टारगेट दिया था, इसके जवाब में बांग्लादेश केवल 119 रन ही बना पाई।
नई दिल्ली | महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के 22वें मैच में बांग्लादेश को टीम इंडिया ने हरा दिया। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 110 रनों से हराकर अपनी रैंकिंग में सुधार कर लिया।
टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 230 रनों का टारगेट दिया था, इसके जवाब में बांग्लादेश केवल 119 रन ही बना पाई।
सलमा खातून इसमें 32 रनों के साथ टॉप स्कोरर रहीं तो भारत की ओर से स्नेह राणा ने चार विकेट चटकाए।
भारत की झूलन गोस्वामी तथा पूजा वस्त्रकर ने 2—2 विकेट अपने नाम किए।
इसी के साथ टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ लगातार पांचवीं जीत दर्ज करा ली है।
जबकि भारत महिला वर्ल्ड कम के पॉइंट्स टेबल में छह अंकों के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गया।
अब भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ 27 मार्च हो होगा।
बांग्लादेश की टीम टारगेट का पीछा करने हुए मैदान उतरी तो शुरूआत ही खराब हो गई।
बांग्लादेश की शर्मिन अख्तर छठवें ओवर में केवल पांच रन बनाकर आउट हो गई।
शर्मिन का कैच स्नेह राणा ने पकड़ा। इसके बाद पूजा वस्त्रकर ने फरगना होक को शून्य पर एलबीडब्ल्यू कर दिया।
हालांकि यह विकेट टीम इंडिया को रिव्यू लेने के बाद मिला। अंपायर ने फरगना को नॉट आउट दिया, लेकिन कप्तान मिताली राज ने डीआरएस की मांग की।
री प्ले में गेंद लेग स्टंप को हिट करती हुई नजर आई। इसके बाद बांग्लादेश का तीसरा विकेट 28 रन के स्कोर पर गिर गया।
स्नेह राणा ने कप्तान निगार सुल्ताना को 3 रन के स्कोर पर ही आउट कर दिया। निगार का कैच मिड आन पर हरमनप्रीत कौर ने पकड़ा।
इसके बाद ओपनर मुर्शिदा खातून 19 रन बनाकर पूनम यादव की गेंद पर आउट हो गई। इसके बाद स्नेह राणा ने रुमाना अहमद को 2 रन पर आउट कर टीम को पांचवीं सफलता दिलाई।
झूलन गोस्वामी ने सलमा को 32 के स्कोर पर आउट कर दिया। बांग्लादेश ने 76 गेंदों के बाद अपनी पारी का पहला चौका लगाया था।
बांग्लादेश की आधी टीम 35 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गई।
इससे पहले भारतीय महिला खिलाड़ियों ने 7 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए थे।
इसमें यास्तिका भाटिया 50 रन के साथ टॉप स्कोरर रहीं। इसके अलावा शेफाली वर्मा ने 42 रन बनाए।
बांग्लादेश की रितु मोनी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए।
भारत की ओर से 7वें विकेट के लिए स्नेह राणा तथा पूजा वस्त्रकर ने 38गेंदों पर 48 रन जोड़कर भारत के स्कोर को 200 पार पहुंचाया।
भारत की ओर से अंतिम पांच ओवरों में 46 रन बनाए गए।
Must Read: 1 मई से कोरोना वैक्सीनेशन 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.