Brazil वाटरफॉल में बोटिंग के दौरान हादसा: Brazil के वाटरफॉल में बोटिंग के दौर हादसा, बोट्स पर गिरी चट्टान, 7 लोगों की मौत, 32 घायल, कई लापता

ब्राजील के एक वाटरफॉल में बोटिंग करते समय एक बड़ा हादसा हो गया। बोटिंग के दौरान चट्टान टूट कर कुछ बोट्स पर गिर गई। इस हादसे में करीबन सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 से अधिक घायल हो गए। 

नई दिल्ली, एजेंसी। 
ब्राजील के एक वाटरफॉल में बोटिंग करते समय एक बड़ा हादसा हो गया। बोटिंग के दौरान चट्टान टूट कर कुछ बोट्स पर गिर गई। इस हादसे में करीबन सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 से अधिक घायल हो गए। 
इसके अलावा करीबन दो दर्जन लोग लापता है। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हादसा शनिवार को  ब्राजील के मिनस गेरैस राज्य का बताया जा रहा है।


मिनस गेरैस राज्य के फर्नास लेक पर कुछ लोग बोटिंग कर रहे थे। इस दौरान चट्टान का एक बड़ा भाग ​टूटकर बोट्स पर गिर गया। मिनस के एक अधिकारी ने इस घटना को लेकर जानकारी दी है। 
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडिया के मुताबिक इस हादसे में तीन टूरिस्ट बोट आई। 
कैपिटलियो इलाके के फर्नास झील पर यह हादसा होना बताया गया। मिनस गेरैस के गवर्नश्र रोमू जेमा के मुताबिक हादसे का प्रारंभिक कारण भारी बारिश होना बताया जा रहा है। 
इस इलाके में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते कैपिटोलियो में इस झील का एक हिस्सा टूट गया। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया कि लोगों की सुरक्षा और मदद के लिए काम जारी है। 
लापता लोगों के लिए गोताखोर काम कर रहे है। आगे भी इनकी तलाश जारी रखी जाएगी। 
इस हादसे को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने एक वीडियो ट्वीट किया और कहा कि नौसेना की ओर से राहत दल तैयान किया गया है। 

Must Read: यूरोप, जर्मनी,बेल्जियम सहित कई देशों में बाढ़, 180 से अधिक लोगों की मौत

पढें विश्व खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :