भारत: पेगासस पर झूठे आरोप लगाने वाले राहुल गांधी माफी मांगे : रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस कमेटी ने जांच के लिए जमा किए गए 29 मोबाइल्स में से किसी में भी पेगासस नहीं पाया है और इस जानकारी के सामने आने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ झूठा कैंपेन चलाने वाले, राजद्रोह का आरोप लगाने वाले वाले, मोटिवेटेड कैंपेन चलाने वाले और इसे लेकर संसद न चलने देने वाले राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी माफी मांगेंगे ? हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि माफी मांगना राहुल गांधी की फितरत नहीं है।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस कमेटी ने जांच के लिए जमा किए गए 29 मोबाइल्स में से किसी में भी पेगासस नहीं पाया है और इस जानकारी के सामने आने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ झूठा कैंपेन चलाने वाले, राजद्रोह का आरोप लगाने वाले वाले, मोटिवेटेड कैंपेन चलाने वाले और इसे लेकर संसद न चलने देने वाले राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी माफी मांगेंगे ? हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि माफी मांगना राहुल गांधी की फितरत नहीं है।
कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए प्रसाद ने यह भी कहा कि जासूसी मामले पर भाजपा को कांग्रेस की नसीहत की जरूरत नहीं है। कांग्रेस को अपनी सरकार के दौरान तत्कालीन केंद्रीय मंत्री प्रणब मुखर्जी के यहां लगाए गए बगिंग को याद करना चाहिए। उन्होंने एक आरटीआई का हवाला देते हुए कहा कि 2013 में एक आरटीआई से यह खुलासा हुआ था कि यूपीए सरकार अपने कार्यकाल में हर महीने 9 हजार फोन और 5 सौ ईमेल खाते की निगरानी किया करती थी।
प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी को यह समझना चाहिए कि लोकतंत्र लोकलाज से चलता है और झूठ की खेती बहुत दिन नहीं चलती है। ये झूठ का सहारा लेकर पार्टी का विस्तार करने की कोशिश करते हैं लेकिन सच सामने आते ही इनकी पार्टी और सिकुड़ जाती है।
--आईएएनएस
एसटीपी/एएनएम
Must Read: उत्तराखंड में गर्जिया माता मंदिर की तिरपाल लपेट कर हो रही सुरक्षा
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.