दिल्ली में 6,146 एक्टिस केस: देश में 24 घंटे में कोरोना ने ली 36 लोगों की जान, सामने आए 13,272 नए मामले

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 13 हजार 272 नए मामले सामने आए हैं जबकि, 36 लोगों की मौत हो गई हैं।

देश में 24 घंटे में कोरोना ने ली 36 लोगों की जान, सामने आए 13,272 नए मामले

नई दिल्ली | India Coronavirus Update: देश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। कभी कम तो कभी ज्यादा मामले हर रोज देखने को मिल रहे हैं। आज नए संक्रमितों का आंकड़ा बीते दो दिनों से कुछ कम दर्ज हुआ है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 13 हजार 272 नए मामले सामने आए हैं जबकि, 36 लोगों की मौत हो गई हैं। इसी दौरान 13 हजार 900 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड वैक्सीन की 13,15,536 डोज लगाई गई है।
बता दें कि, बीते दिन देश में कोरोना के 15,754 नए मामले दर्ज हुए थे।

ये भी पढ़ें:- आज मंडी जिले में छुट्टी का ऐलान: हिमाचल में भारी बारिश से तबाही, गहरी नींद में सो रहे परिवार के 7 लोग मलबे दबे

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति - India Corona Updates Today

अबतक कुल पॉजिटिव - 4 करोड़ 43 लाख 27 हजार 890
अबतक कुल मौतें -  5 लाख 27 हजार 289
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 36 लाख 99 हजार 435
अभी कुल एक्टिव केस - 1 लाख 01 हजार 166
अबतक कुल टीकाकरण - 209 करोड़ 40 लाख 48 हजार 140

ये भी पढ़ें:- पाली के सुमेरपुर में हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली से ट्रेलर की भिड़ंत, रामदेवरा जा रहे 6 श्रद्धालुओं की मौत, 20 से ज्यादा घायल

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 हजार 417 नए मामले सामने आए हैं और 3 लोगों की मौत हो गई है। इसी दौरान 2,094 मरीज ठीक हुए हैं। जिसके बाद सक्रिय मामले 6,146 रह गए हैं। 

Must Read: श्रीनगर में दहशतगर्दों ने पुलिसकर्मी को मारी गोली, हालत गंभीर

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :