Rajasthan @ प्रशासन गांवों के संग अभियान: सिरोही के वलदरा गांव में 2 करोड़ की पेयजल योजना स्वीकृत, सरतरा गांव में 5 बीघा आबादी भूमि आवंटित, विधायक ने शिविर में बांटे पट्टे
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत विधायक संयम लोढा ने आज सरतरा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में पहुंचकर ग्रामीणों को राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। विधायक लोढा ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वलदरा गांव में राज्य सरकार द्वारा 2 करोड़ रूपए की पेयजल योजना स्वीकृत की गई है।
सिरोही।
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत विधायक संयम लोढा ने आज सरतरा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में पहुंचकर ग्रामीणों को राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। विधायक लोढा ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वलदरा गांव में राज्य सरकार द्वारा 2 करोड़ रूपए की पेयजल योजना स्वीकृत की गई है। इसकी निविदा प्रक्रिया में है जबकि दूसरे गांव में भी घर-घर कनेक्शन की योजना राज्य सरकार को भेजी गई है। शीघ्र ही स्वीकृति प्राप्त कर निविदा जारी कर दी जाएगी।
विधायक संयम लोढा ने बताया कि उन्होंने जिला कलक्टर से कहां है कि जिस भी ग्राम पंचायत में जनसंख्या की तुलना में आबादी भूमि कम है वहां आबादी भूमि का आवंटन किया जाए। इस अभियान में अभी तक सिरोही तहसील की 6 ग्राम पंचायत में आबादी भूमि का आवंटन किया गया है। सरतरा गांव में भी जनसंख्या के अनुरूप 5 बीघा आबादी भूमि का आवंटन कर रहे है और भी पंचायत जिस भी भूमि के आवंटन के लिए प्रस्ताव देगी उपखंड अधिकारी मौके पर ही स्वीकृत करेंगे। इस अभियान में आमजन के सभी कार्यों को सम्पादित किया जाएगा। विधायक संयम लोढा ने शिविर में 30 ग्रामीणों को पट्टे, 320 नामांतरण, सीमा ज्ञान 9, आपसी बंटवारा 5, आम रास्ता प्रकरण 4 निस्तारित, भूमि प्रमाण पत्र 15, प्रतिलिपि 350, पंप वितरित 3, भूमि ऋण प्रमाण पत्र 3, शुद्विकरण 250 के पत्र वितरित किए। विधायक लोढा ने सरतरा निवासी मंगलराम पुत्र भेराजी को मानसिक विकलांग पत्र दिया। इस अवसर पर प्रधान हंसमुख मेघवाल, सरपंच पेपी देवी, उपखंड अधिकारी रमेशचंद्र बहेडिया, तहसीलदार नीरजा कुमारी, विकास अधिकारी रानू इंकिया, नायब तहसीलदार जगदीश विश्नोई, महिला जिला अध्यक्ष हेमलता शर्मा, भाजपा महामंत्री छगनलाल, मंगलसिंह चारण, गिरीश देवासी, चिमनलाल पुरोहित, आवनदान चारण, उप सरपंच रतन सिंह आदि मौजूद थे।
Must Read: पति ने किया पत्नी से अवैध संबंध होने का शक तो चाकू से रेत दिया गला, लगा दी आग
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.