Rajasthan Corona Updates: कोरोना ने राजस्थान में बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में 161 नए संक्रमित दर्ज
प्रदेश में रविवार को कोरोना के नए मरीजों की संख्या 161 पहुंच गई, जो इस महीने में अब तक की सर्वाधिक संख्या है।
जयपुर | देश में एक बार फिर से बढ़ रहे कोरोना मामलों ने लोगों में भव्य व्याप्त कर दिया है। राजस्थान में भी कोरोना के नए मामलों में हर दिन बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। प्रदेश में रविवार को कोरोना के नए मरीजों की संख्या 161 पहुंच गई, जो इस महीने में अब तक की सर्वाधिक संख्या है।
पिछले कई दिनों से नए संक्रमित 100 के पार
राज्य में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। प्रदेश में पिछले 6 दिनों से रोजाना 100 से ज्यादा नए केस सामने आ रहे है। जिनमें राजधानी जयपुर में बड़ी संख्या के अलावा जोधपुर में 24 और बीकानेर में 22 कोरोना संक्रमित सामने आए है। हालांकि, 24 घंटे के दौरान कोरोना से एक भी मौत दर्ज नहीं हुई है। जो कि, राहत की बात है।
ये भी पढ़ें:- Punjab: ‘मान’ को ‘मान’ से लगा झटका, सत्ता संभालने के 3 माह बाद ही उपचुनाव में हार
राजस्थान में ऐसी है कोरोनी की ताजा स्थिति
- अबतक मिले कुल कोरोना मरीज - 12 लाख 87 हजार 957
- अबतक हुई कुल मौतें - 9 हजार 563
- कुल एक्टिव केस - 858
ये भी पढ़ें:- तस्करों को पैसे लेकर भगाने का मामला: बर्खास्त थानेदार सीमा जाखड़ जोधपुर से गिरफ्तार
जयपुर में सर्वाधिक 66 नए कोरोना संक्रमित दर्ज
प्रदेश की राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमण के केस कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां लगातार संक्रमितों में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। बीते 24 घंटे में राजधानी में 66 नए कोरोना संक्रमण के केस मिले हैं।
Must Read: आश्रम बचाने के लिए संत ने दे दी जान, अब कांग्रेस-भाजपा चमका रही अपनी सियासत
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.