India Covid 19 Updates: देश में 24 घंटे में सामने आए 13 हजार 86 नए मामले, जानें कोरोना के ताजा हाल
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 13 हजार 84 नए मामले सामने आए हैं और इसी दौरान 24 लोगों की मौत भी हुई है। इसी के साथ 12 हजार 456 कोरोना मरीज ठीक होकर घर भी लौटे हैं।
नई दिल्ली | भारत में कई दिनों से लगातार बड़ी संख्या में मिल रहे कोरोना के नए मामलों में मंगलवार को थोड़ी राहत देखने को मिली है। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 13 हजार 84 नए मामले सामने आए हैं और इसी दौरान 24 लोगों की मौत भी हुई है। इसी के साथ 12 हजार 456 कोरोना मरीज ठीक होकर घर भी लौटे हैं। आपको बता दें कि, देश में सोमवार को 16 हजार 135 नए संक्रमित सामने आए थे और 24 लोगों की मौत दर्ज हुई थी।
ये भी पढ़ें:- Alwar: अलवरः फिल्मी स्टाइल में आए 6 डकैत, बैंक में घुस 10-15 मिनट में खेल गए पूरा गेम
इसी के साथ देश में दैनिक पॉजिविटी रेट घटकर अब 2.90 फीसदी हो गई है। देश में लगातार मिल रहे नए मरीजों के चलते एक्टिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1 लाख 13 हजार 864 पहुंच गई है। वहीं दूसरी ओर, देशभर में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 78 हजार 383 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है जिसके बाद अब तक कुल 197 करोड़ 98 लाख 21 हजार 197 लोग वैक्सीनेटेड हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- Heavy Rain Alert: झालावाड़ में सुबह से मूसलाधार बारिश, आज से कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति
- अबतक कुल मौतें - 5 लाख 25 हजार 223
- अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 28 लाख 79 हजार 477
- अभी कुल एक्टिव केस - 1 लाख 13 हजार 864
- अबतक कुल टीकाकरण - 197 करोड़ 98 लाख 21 हजार 197
Must Read: सुप्रीम कोर्ट पैनल : 29 में से 5 फोन में मिला मैलवेयर, लेकिन पेगासस का सबूत नहीं (लीड-1)
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.