India Covid 19 Updates: ‘मंकीपॉक्स’ की चिंताओं के बीच देश में आज सामने आए कोरोना के इतने मामले, ‘मंकीपॉक्स’ मरीज की भी मौत
India Covid 19 Updates: भारत में नई बीमारी ‘मंकीपॉक्स’ की चिंताओं के बीच कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति देखी जा रही है। दो दिन पहले जहां 20 हजार को पार कर गए कोरोना के नए मामले आज कुछ कम होकर दर्ज हुए है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार 464 नए मामले सामने आए हैं
नई दिल्ली | India Covid 19 Updates: भारत में नई बीमारी ‘मंकीपॉक्स’ की चिंताओं के बीच कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति देखी जा रही है। दो दिन पहले जहां 20 हजार को पार कर गए कोरोना के नए मामले आज कुछ कम होकर दर्ज हुए है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार 464 नए मामले सामने आए हैं और 24 मरीजों की मौत हो गई है। हालांकि, इसी दौरान 16 हजार 112 मरीज संक्रमण से रिकवर होकर घर वापस लौटे हैं।
ये भी पढ़ें:- Teacher Rape Student: 60 साल के अधेड़ टीचर ने 7 साल की मासूम से स्कूल के कमरे में किया रेप
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति
अबतक कुल पॉजिटिव - 4 करोड़ 40 लाख 36 हजार 275
अबतक कुल मौतें - 5 लाख 26 हजार 396
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 33 लाख 65 हजार 890
अभी कुल एक्टिव केस - 1 लाख 43 हजार 989
अबतक कुल टीकाकरण - 204 करोड़ 34 लाख 03 हजार 676
ये भी पढ़ें:- CWG 2022: भारत को तीसरा गोल्ड, वेटलिफ्टिंग में अचिंता शुली ने रिकॉर्ड बना भारत की झोली में डाला स्वर्ण पदक
केरल में मंकीपॉक्स से संक्रमित मरीज की मौत
वहीं दूसरी ओर, देश के केरल राज्य में मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज की मौत का मामला सामने आया है। मीडिया एजेंसी में चल रही खबरों के अनुसार, मरने वाला मरीज संयुक्त अरब अमीरात से 22 जुलाई को भारत आया था। उसके सैंपल की जांच हुई तो वह 27 जुलाई को दुबारा मंकीपॉक्स से संक्रमित पाया गया। जिसके बाद से उसका अस्पताल में इजाल चल रहा था।
Must Read: अलर्ट : एआईएफएफ चुनाव 28 अगस्त के बजाए एक हफ्ते बाद होगा
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.