कांग्रेस भवन शिलान्यास: महिला आरक्षण बिल 10 साल में लागू होगा तब तक मोदी नहीं रहेंगे।

राजस्थान में चुनावों का बिगुल बज चुका है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान अध्यक्ष दोनो एक साथ राजस्थान में बनने जा रहे कांग्रेस कार्यालय भवन के शिलान्यास पर पहुंचे और मोदी सरकार पर जमकर बरसे। मल्लिकार्जुन खड़के ने कहा कि अगर आप गुलाम नहीं बनना चाहते हो तो संविधान की रक्षा करो।

महिला आरक्षण बिल 10 साल में लागू होगा तब तक मोदी नहीं रहेंगे।
मल्लिकार्जुन खड़के ने कहा कि अगर आप गुलाम नहीं बनना चाहते हो तो संविधान की रक्षा करो।

राजस्थान में चुनावों का बिगुल बज चुका है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान अध्यक्ष दोनो एक साथ राजस्थान में बनने जा रहे कांग्रेस कार्यालय भवन के शिलान्यास पर पहुंचे और मोदी सरकार पर जमकर बरसे। 

इस अवसर मल्लिकार्जुन खड़के ने कहा कि अगर आप गुलाम नहीं बनना चाहते हो तो संविधान की रक्षा करो। आप गुलाम नहीं बनना चाहते हो तो एक दूसरे की सहयोग करो।

खड़के ने इस अवसर पर कहा कि महिला आरक्षण बिल का लोग जश्न मना रहे हैं लेकिन यह बिल राजीव गांधी जी लेकर आए थे। हम सबने आरक्षण बिल पर अपनी बात रखी, कहा कि इसे जल्दी लागू करो, ओबीसी केलिए आरक्षण दो। खड़के ने कहा कि यह बिल 10 साल में लागू होगा तब तक मोदी नहीं रहेंगे।

खड़के ने कहा  कि सरकार ने 2018 में जनघोषणा पत्र में जो वादे किए थे, उसे केवल पूरा नहीं किया, लेकिन उससे भी एक कदम आगे बढ़कर सबकुछ लोगों को दिया, ये कांग्रेस पार्टी की देन है। कांग्रेस पार्टी जो कहती है वो करके बताती है, आपको हमने जो वादा किया था। 

खड़के ने कहा हमारे चीफ मिनिस्टर ने, हमारे मिनिस्टर्स ने, MLAS ने, सभी ने मिलकर आपके वादे पूरे किए, बल्कि ज्यादा भी किये। इसीलिए आपका ये फर्ज बनता है कि इन कार्यक्रमों को लोगों तक, घर-घर तक पहुंचाएं। 

खड़के ने इस अवसर पर कहा कि सदन का सत्र चार दिन में खत्म हो गया। उन्होंने यह यह सदन की नई बिल्डिंग दिखाने केलिए बुलाया था। यह सदन फोटो खिंचाने केलिए नहीं है जनता के काम केलिए हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम सिर्फ भाजपा के खिलाफ नहीं लड़ रहे, हम ईडी, सीबीआई और तमाम एजेंसियां लगा देते है। हमारी सभा होती है तो ईडी का छापा पड़ जाता है। भाजपा वाले कहते हैं हम संविधान से चल रहे हैं!!

इस अवसर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार ने झूठे वादे नहीं किए 21 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा किसानों को दिए हैं। उन्होंने राजस्थान की मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का भी हवाला दिया।  कुलियों से मुलाकात का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वे मुझे कह रहे थे कि राजस्थान सरकार ने हमारी जिंदगी बचा ली।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मोदी और भाजपा वाले अडाणी से डरते हैं। अगर अड़ानी के खिलाफ कोई बोलता है तो उनका माइक बंद हो जाता है। राहुल गांधी ने कास्ट सेंसन को देश केलिए जरूरी बताया। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा वाले बहाना बना रहे हैं, वे चाहे तो आज ही 33 फीसदी आरक्षण महिलाओं को से सकते हैं। 

उन्होंने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि देश को 90 लोग चलाते हैं, पी एम मोदी के साथ मिलकर ये लोग ही सारे फैसले लेते हैं। इन 90 सेकेट्री में से तीन लोग ही ओबीसी से आते हैं। राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर बताया और कहा कि यहां हजारों बब्बर शेर बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह नफरत का बाजार नहीं है, मोहब्बत की दुकान है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार कांग्रेस कमेटी खुद का भवन बनना तमाम कांग्रेस जनों केलिए गर्व की बात है। शानदार कांग्रेस भवन बनेगा। एक नई शुरुआत होगी राजस्थान के अंदर। हम सामना करेंगे चुनौती चाहे लोकतंत्र खतरे की हो, संविधान की धज्जियां उड़ने की हो।

राजस्थान के कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोड़ासरा  ने कहा कि गर्व का विषय है कि राजस्थान में कांग्रेस के चार मंजिला भवन की नींव रखी गई। इस अवसर पर राहुल गांधी जी और खड़के जी ने साथ आकर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया है। यह नए भवन की नींव ही नहीं है, राजस्थान में दुबारा 2023 में भारी बहुमत के साथ में कांग्रेस की विजय एलान करने केलिए कांग्रेस के कार्यकर्ता यहां आए हैं। 

उन्होंने कहा कि "राहुल जी आपने हमें एक ही बात सिखाई है कि निडर रहो डरो मत, बब्बर शेर बनकर मोदी सरकार की गलत नीतियों का विरोध करो।"

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि यहां आज ब्लॉक स्तर व दूर दूर से कार्यकर्ता यहां आए हैं, राजस्थान में 30 साल का इतिहास पलटकर कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, यहसब लोग इस बात के गवाह है। भाजपा की सभाएं हम देख रहे हैं, लोग सुनने को तेयार नहीं है, कुर्सियां खाली रहती है। लोग मन बना चुके है, तेलंगाना, मध्यप्रदेश में, छत्तीसगढ़ में, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी और 2024 में इंडिया लाइट जीतेगा और एनडीए को हम हरा पाएंगे।

Must Read: मध्य क्षेत्रीय परिषद के राज्यों ने प्रधानमंत्री के टीम इंडिया कांसेप्ट को जमीन पर उतारा : अमित शाह

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :