इरफान पठान का दावा: सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं विराट कोहली

बाएं हाथ के पूर्व खिलाड़ी ने कहा, 'उन्होंने बहुत कम समय मे काफी कुछ हासिल किया है। मुझे उम्मीद है कि जो खिलाड़ी 100 शतकों के रिकार्ड को तोड़ेगा तो वो भारतीय हो। विराट के पास वो काबिलियत और फिटनेस है, जो उस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी अहम है।' 31 साल के कोहली ने अभी तक 70 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाए हैं। उन्होंने 248 वनडे मैचों में 43 और 86 टेस्ट मैचों में 23 शतक लगाए हैं। सचिन ने टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक लगाए हैं

सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं विराट कोहली

नई दिल्ली: भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कहा है कि भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी काबिलियत और फिटनेस के दम पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के 100 अंतर्राष्ट्रीय शतकों का रिकार्ड तोड़ सकते हैं। इरफान ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर कहा, 'मुझे भरोसा है कि 100 शतक, वो इस पर भले ही बात नहीं कर रहे हों, लेकिन हर कोई जानता है कि सचिन के बाद अगर कोई यह कर सकता है तो वो कोहली हैं।'

बाएं हाथ के पूर्व खिलाड़ी ने कहा, 'उन्होंने बहुत कम समय मे काफी कुछ हासिल किया है। मुझे उम्मीद है कि जो खिलाड़ी 100 शतकों के रिकार्ड को तोड़ेगा तो वो भारतीय हो। विराट के पास वो काबिलियत और फिटनेस है, जो उस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी अहम है।' 31 साल के कोहली ने अभी तक 70 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाए हैं। उन्होंने 248 वनडे मैचों में 43 और 86 टेस्ट मैचों में 23 शतक लगाए हैं। सचिन ने टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक लगाए हैं।

पठान ने कहा, 'मुझे लगता है कि कोहली उस 100 के आंकड़े से 30 पीछे हैं। मुझे उम्मीद है कि संन्यास लेने से पहले वो ये हासिल कर लेंगे। मुझे उम्मीद है कि यह लक्ष्य उनके दिमाग में होगा।' भारत को इस साल के अंत में आस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इस दौरे पर कोहली का प्रदर्शन टीम के लिए काफी मायने रखेगा।

Must Read: चीन में ब्राजील के खिलाड़ी पर रेफरी के साथ दुर्व्यवहार करने पर लगा बैन

पढें खेल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :