28 अगस्त को IND vs PAK का मुकाबला: एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम घोषित, इन्हें मिला मौका और ये हुए बाहर, जानें पूरा कार्यक्रम
Asia Cup 2022: वेस्टइंडीज का वनडे और टी20 सीरीज में सूपड़ा साफ करने के बाद अब टीम इंडिया ने एशिया कप 2022 के लिए भी कमर कस ली है। एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली के अलावा केएल राहुल की वापसी हुई है।
नई दिल्ली | Asia Cup 2022: वेस्टइंडीज का वनडे और टी20 सीरीज में सूपड़ा साफ करने के बाद अब टीम इंडिया ने एशिया कप 2022 के लिए भी कमर कस ली है। एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली के अलावा केएल राहुल की वापसी हुई है। हालांकि, जसप्रीत बुमराह चोट के कारण बाहर हो गए हैं।
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप 2022 फतेह करने उतरेगी, वहीं केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है। उभरते हुए प्लेयर आवेश खान को एशिया कप में भी खेलने का मौका दिया गया है।
ये भी पढ़ें:- Eknath Shinde Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में शिंदे कैबिनेट का विस्तार आज, इन विधायकों को मिल सकता है मंत्री पद
मेजबानी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड करेगा, लेकिन यूएई में होंगे सभी मैच
इस बार एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड करेगा, लेकिन टूर्नामेंट के सभी मैच यूएई में खेले जाएंगे। आपको बता दें कि भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान के अलावा एक टीम क्वालीफायर के जरिए टूर्नामेंट में प्रवेश करेगी।
ऐसा रहेगा कार्यक्रम
- पहला मैच - 27 अगस्त - श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
- दूसरा मैच - 28 अगस्त - भारत बनाम पाकिस्तान
- तीसरा मैच - 30 अगस्त - बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
- चौथा मैच - 31 अगस्त - भारत बनाम क्वालीफायर
- पांचवां मैच - 1 सितंबर - श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
- छठा मैच - 2 सितंबर - पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर
- सातवां मैच - 3 सितंबर - बी1 बनाम बी2
- आठवां मैच - 4 सितंबर - ए1 बनाम ए2
- नौवां मैच - 6 सितंबर - ए1 बनाम बी1
- दसवां मैच - 7 सितंबर - ए2 बनाम बी2
- 11वां मैच - 8 सितंबर - ए1 बनाम बी2
- 12वां मैच - 9 सितंबर - बी1 बनाम ए2
- फाइनल मैच - 11 सितंबर
एशिया कप में ऐसी रहेगी टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, दीपक हुडा, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और रवि बिश्नोई।
Must Read: द्रविड़ की अनुपस्थिति में भारत के अंतरिम मुख्य कोच बने लक्ष्मण
पढें खेल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.