माउंट में बंट रही पट्टों की रेवड़ी: संपत्ति बेची 2021 में, डेढ़ साल बाद विक्रेता ने उसी के नाम पर ले लिया पट्टा
राजस्थान
05 Aug 2022
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि राजस्थान में आमजन को उनके आशियाने का पट्टा मिले। इसके लिए मुख्यमंत्री के निर्देशों पर स्थानीय निकाय क्षेत्रों में प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाया जा रहा है। इन अभियानों में पट्टों की रेवड़ी कुछ इस अंदाज में बांटी जा रही है कि सरकार के इस नेक अभियान को ही पलीता लग रहा है।
सिरोही। कोई व्यक्ति यदि अपना मकान किसी अन्य को बेच दें तो क्या बेचने वाले को संबंधित स्थानीय निकाय से मकान का पट्टा मिल सकता है। कानून के जानकारों का जवाब होगा-नहीं। लेकिन, राजस्थान में ऐसा हो रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि राजस्थान में आमजन को उनके आशियाने का पट्टा मिले। इसके लिए मुख्यमंत्री के निर्देशों पर स्थानीय निकाय क्षेत्रों में प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाया जा रहा है। इन अभियानों में पट्टों की
पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू नगर पालिका ने पट्टा वितरण अभियान के नाम पर कमाई का नया रास्ता खोज लिया है। अभियान के तहत पालिका प्रशासन ने अब तक दर्जनों पट्टे वितरित किए हैं। अगर इनकी जांच बिठाई जाए तो न केवल असलियत सामने आ जाएगी, बल्कि कई नए कारनामे भी सामने आ जाएंगे। आबू पर्वत के तोरणा निवासी नेवी के एक्स सर्विसमैन 43 वर्षीय जोगेन्द्र सिंह पुत्र जुगल किशोर जाट के साथ हुई साजिश का खुलासा फर्स्ट भारत ने गुरुवार को जान की हिफाजत मांग रहा नेवी का सिपाही: हक के लिए आवाज उठाई तो मिल गया शांति भंग करने की चेष्टा में पाबंदी का नोटिस शीर्षक से जारी समाचार में किया था। अब इसी कड़ी में जान लीजिए उसकी साजिश को आवाज देने वाले परवाजों के बारे में।
हाल ही में प्रशासन शहरों के संग अभियान में जब पट्टा वितरण शुरू हुआ तो रेखा रानी ने भी आवेदन किया, जिस पर उसे नगर पालिका ने पट्टा दे दिया। बड़ा सवाल यही है कि जब संपति गुजरात के किसी व्यक्ति को बेच दी गई तो फिर विक्रेता को उसे मिल्कियत का पट्टा कैसे मिल गया। इसका जवाब निर्माण समिति अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी देते हैं। वे कहते हैं कि क्या हो गया पट्टा मिल गया तो, रद्द हो जाएगा। अगर किसी ने आपत्ति दी है तो नगर परिषद आयुक्त को पट्टा रदद करने का अधिकार है। बाकायदा इस मामले की जांच होगी और उसके बाद प्रक्रियानुसार पट्टा रद्द कर दिया जाएगा। सवाल यह भी है कि पट्टा वितरण के लिए आवेदन करते समय पालिका प्रशासन ने संबंधित दस्तावेजों की जांच क्यों नहीं की। जब संपत्ति बेच दी गई तो फिर उसके पट्टे के लिए आवेदन आते समय ही जांच क्यों नहीं कर ली गई। भौतिक सत्यापन होता तो इस फर्जीवाड़े की पोल शुरू में ही खुल जाती? इस तरह की अनियमितता के कारण अब पालिका प्रशासन के पट्टा वितरण अभियान पर अंगुलियां उठना शुरू हो गई है। उपखंड व जिला स्तरीय अधिकारियों को यह मामला संज्ञान में लेकर पालिका प्रशासन की ओर से बांटे जाने वाले पट्टों की जांच करवानी चाहिए, तभी दूध का पूरा दूध हो पाएगा।
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.