Rajasthan @ सिरोही में डिकॉय कार्रवाई: सिरोही के संजीवनी अस्पताल में किया जा रहा था लिंग जांच, डिकॉय ऑपरेशन में चिकित्सक और दलाल गिरफ्तार

संजीवनी होस्पीटल, सिरोही पर डिकॉय कार्रवाई करते हुये अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण करते हुये पाये जाने पर आरोपी चिकित्सक डा. संजीव जैन निवासी सिरोही एवं दलाल कृष्णा कुमारी निवासी उदयपुर को गिरफ्तार किया गया हैं।

सिरोही के संजीवनी अस्पताल में किया जा रहा था लिंग जांच, डिकॉय ऑपरेशन में चिकित्सक और दलाल गिरफ्तार

जयपुर ।
राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने पीसीपीएऩडीटी अधिनियम के तहत सोमवार को  संजीवनी होस्पीटल, सिरोही पर डिकॉय कार्रवाई करते हुये अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण करते हुये पाये जाने पर आरोपी चिकित्सक डा. संजीव जैन निवासी सिरोही एवं दलाल कृष्णा कुमारी निवासी उदयपुर को गिरफ्तार किया गया हैं। काम में ली गयी सोनोग्राफी मशीन एवं सोनोग्राफी रिकॉर्ड जब्त किया गया। अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम अरूणा राजोरिया ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि संजीवनी होस्पीटल, सिरोही पर अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण का कार्य किया जा रहा है। सूचना के पुष्टिकरण के बाद डिकॉय दल गठित किया गया। दल ने डिकॉय गर्भवती महिला को सहयोगी के साथ संजीवनी होस्पीटल, सिरोही पर भेजा गया। अरूणा राजोरिया  ने बताया कि चिकित्सक  संजीव जैन एवं दलाल कृष्णा कुमारी के मार्फत डिकॉय गर्भवती महिला से भ्रूण लिंग परीक्षण के नाम पर 45000 रूपये मांगे। इसके बाद गर्भवती महिला के साथ गयी सहयोगी ने दलाल कृष्णा कुमारी को 45 हजार की राशि दी। चिकित्सक संजीव जैन द्वारा डिकॉय गर्भवती महिला की सोनोग्राफी कर भ्रूण लिंग के बारे में जानकारी दी। इशारा मिलते ही पीबीआई थाने की टीम ने भ्रूण लिंग परीक्षण करते चिकित्सक संजीव जैन एवं दलाल को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। चिकित्सक एवं दलाल के पास से डिकॉय के लिये दी गयी हूबहू नंबर के नोट की राशि बरामद की गयी। चिकित्सक संजीव जैन से 20 हजार रूपए एवं दलाल कृष्णा कुमारी से 23 हजार रूपये तथा होस्पिटल के काउन्टर से रसीद के दिये 2 हजार रूपये बरामद किये। साथ ही काम में ली गयी सोनोग्राफी मशीन एवं मौके पर मिला रिकॉर्ड भी जब्त कर लिया गया है। प्रकरण से मुलजिमों से अनुसंधान किया जा रहा है। परियोजना निदेशक पीसीपीएनडीटी एवं  सहायक निदेशक अभियोजन पवन कुमार वशिष्ठ ने बताया कि कोई भी व्यक्ति भ्रूण लिंग परीक्षण से संबंधित सूचना विभाग के टोल फ्री नं. 104 एवं 108 या वाट्सएप नं. 9799997795 पर दर्ज करा सकता है।

Must Read: मां के चार दिन पुराने शव के पास बैठकर बेटी बोलती रही- बाई रोटी खा ले

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :