फीफा विश्व कप 2022 : फीफा कप के क्वॉलिफायर मैच में भारत की बांग्लादेश पर जीत, सुनील छेत्री ने दागे 2 गोल

फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वॉलिफायर टूर्नामेंट में भारत के खिलाडिय़ों का शानदार प्रदर्शन रहा है। फीफा विश्व कप 2022 और एशियाई कप 2023 के संयुक्त क्वॉलिफायर टूर्नामेंट में सुनील छेत्री के शानदार दो गोल की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की। सुनील छेत्री ने मैच के 79 वें

फीफा कप के क्वॉलिफायर मैच में भारत की बांग्लादेश पर जीत, सुनील छेत्री ने दागे 2 गोल

नई दिल्ली।
फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वॉलिफायर टूर्नामेंट में भारत के खिलाडिय़ों का शानदार प्रदर्शन रहा है। फीफा विश्व कप 2022 और एशियाई कप 2023 के संयुक्त क्वॉलिफायर टूर्नामेंट में सुनील छेत्री (Sunil Chhetri ) के शानदार दो गोल की बदौलत भारत (India) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की। Sunil Chhetri ने मैच के 79 वें और 92 वें में गोल किया। वहीं दूसरी ओर भारत के इस खिलाड़ी ने एक ओर रिकॉर्ड बना लिया। इन दो गोल के साथ छेत्री के अंतरराष्ट्रीय गोलों की संख्या 74 (117 मैच) तक पहुंच गई। इस मामले में उन्होंने अर्जेंटीना के Lionel Massey को भी पीछे छोड़ दिया। अंतरराष्ट्रीय गोलों के मामले में छेत्री 10 वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि मस्सी 12 वें स्थान पर हैं। उन्होंने 143 मैचों में 72 गोल किए हैं। ईरान के Ali Die149 मैचों में 109 गोल कर टॉप पर हैं। पुर्तगाल के cristano ronaldo174 मैचों में 103 गोल कर दूसरे स्थान पर हैं और जबकि मलेशिया के मोख्तार डहारी 142 मैचों में 89 गोल कर तीसरे स्थान पर हैं। भारत पहले ही 2022 फीफा विश्व कप से बाहर हो चुका है, लेकिन उसके पास एशियाई कप 2023 में क्वॉलिफाई करने के बहुत अच्छे मौके हैं। एशियाई कप 2023 में चीन में होना है। भारत का अगला मुकाबला 15 जून को अफगानिस्तान के साथ है। भारत की कोच इगोर स्टिमैक के मार्गदर्शन में यह दूसरी जीत है। बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ ही भारतीय टीम 7 मैचों में सात अंक हो गए हैं। इसके साथ ही वह गु्रप तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। टीम को अब तक खेले 7 मैचों में से 3 मैचों में से हार मिली है, जबकि तीन मैच ड्रॉ रहा है। अफगानिस्तान चौथे स्थान पर है, जबकि बांग्लादेश दो अंकों के साथ छह टीमों की तालिका में सबसे नीचे है।

Must Read: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच होगा मैच

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :