Helicopter Crash Squadron Leader Kuldeep: तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश में झुुुंझुनूं के स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह भी शहीद, हेलिक्रॉप्टर में को—पायलट थे ​कुलदीप सिंह

तमिलनाडु में कुन्नूर के जंगलों में बुधवार को हुए हेलिक्रॉप्टर क्रैश में झुंझुनूं के स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह भी शहीद हो गए। सिंह झुंझुनूं के घलड़ाना गांव के रहने वाले थे और इंडियन एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर  को ग्रुप कैप्टन पीएस चौहान के साथ बतौर को—पायलट उड़ा रहे थे। कुलदीप सिंह का परिवार फिलहाल जयपुर में रह रहा है। 

तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश में झुुुंझुनूं के स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह भी शहीद, हेलिक्रॉप्टर में को—पायलट थे ​कुलदीप सिंह


जयपुर। 
तमिलनाडु में कुन्नूर के जंगलों में बुधवार को हुए हेलिक्रॉप्टर क्रैश में झुंझुनूं के स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह भी शहीद हो गए। 
सिंह झुंझुनूं के घलड़ाना गांव के रहने वाले थे और इंडियन एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर  को ग्रुप कैप्टन पीएस चौहान के साथ बतौर को—पायलट उड़ा रहे थे। कुलदीप सिंह का परिवार फिलहाल जयपुर में रह रहा है। 
उनके पिता रणधीर सिंह नेवी में अफसर थे, उनकी बहन भी इंडियन नेवी में तैनात है। कुलदीप का परिवार वर्तमान में जयपुर में ही रहता है। उनके पिता रणधीर सिंह राव एक्स नेवी अफसर हैं।


उनकी बहन भी इंडियन नेवी में है। वो माता-पिता के इकलौते बेटे थे। कुलदीप सिंह राव 2013 में एयरफोर्स में भर्ती हुए थे। 
दो साल पहले कुलदीप की शादी मेरठ की यस्विनी ढाका के साथ 19 नवंबर 2019 को हुई थी।

आप को बता दें कि इस विमान हादसे में भारत के सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 सेना के जवानों की मौत हो गई। 
केवल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ही बचे है, वे भी लाइफ सपोर्ट पर हैं। उन्हें बचाने के हर संभव कोशिश की जा रही है। सूचना है कि उन्हे बेंगलूरु शिफ्ट कर दिया गया है। 

https://twitter.com/rajnathsingh/status/1468827892503113729?s=20 

संसद  में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सदन में सीडीएस जनरल बिपिन सिंह रावत के हेलिक्रॉप्टर क्रैश की जानकारी दी।
 सिंह ने सदन में चार मिनट बोलकर सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सिंह ने कहा कि ‘बड़े भारी और दुखी मन से मैं 8 दिसंबर 2021 की दोपहर में हुई मिलिट्री हेलिकॉप्टर दुर्घटना के समाचार से आप सभी को अवगत कराने के लिए खड़ा हुआ हूं। ​
जनरल बिपिन रावत डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज वेलिंग्टन के स्टूडेंट ऑफिसर्स से इंटरेक्ट करने के लिए अपने एक शेड्यूल्ड विजिट पर थे।


एयरफोर्स के एमआई-17 वी5 हेलिकॉप्टर ने कल 11 बजकर 48 मिनट पर सुलूर एयरबेस से अपनी उड़ान भरी।
 इसे 12 बजकर 15 मिनट पर वेलिंग्टन में लैंड करना था। सुलूर एयरबेस के एयरट्रैफिक कंट्रोल ने लगभग 12 बजकर 8 मिनट पर हेलिकॉप्टर से अपना कॉन्टेक्ट खो दिया। 
इसके बाद में कुन्नूर के पास जंगल में कुछ स्थानीय लोगों ने आग लगी हुई देखी। 
इसके बाद स्थानीय प्रशासन का बचाव दल वहां पहुंचा और सर्वाइवर्स को रिकवर करने का प्रयास किया गया। 
हेलिकॉप्टर में सवार 14 लोगों में से 13 की मृत्यु हो गई है।
13 की मृत्यु
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत,
मधुलिका रावत
​सीडीएस के रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिद्दर
स्टाफ ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह 
विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान, 
स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह, 
जूनियर वारंट ऑफिसर राणाप्रताप दास, 
जूनियर वारंट ऑफिसर अरक्कल प्रदीप
हवलदार सतपाल राय
नायक गुरसेवक सिंह
नायक जितेंद्र कुमार 
लांस नायक विवेक कुमार
लांस नायक बी. साई तेजा।
इनके अलावा ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह गंभीर घायल है।

घटना की जांच एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में
इस हादसे के बाद एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। 
उन्होंने घटनास्थल एवं वेलिंग्टन अस्पताल जाकर स्थिति का जायजा लिया। 
इसके साथ ही दुर्घटना के संबंध में इंडियन एयरफोर्स द्वारा एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक ट्राइ सर्विस इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं। 
इन्क्वायरी टीम के ऑफिसर्स ने वेलिंग्टन पहुंचकर अपना काम स्टार्ट कर दिया है।

Must Read: 11 साल के बच्चे का अपहरण कर मांगी फिरौती, सिरोही पुलिस ने 2 घंटे में बच्चे को बचाया आरोपी को किया गिरफ्तार

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :