पाली में हादसा: दर्दनाक सड़क हादसे में सेवानिवृत SDM समेत दो की मौत, पत्नी-बेटे का इलाज जारी

पाली जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में कार में सवार सेवानिवृत उपखंड अधिकारी समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पत्नी व बेटा घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया है...

दर्दनाक सड़क हादसे में सेवानिवृत SDM समेत दो की मौत, पत्नी-बेटे का इलाज जारी

पाली | राजस्थान के पाली जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में कार में सवार सेवानिवृत उपखंड अधिकारी समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पत्नी व बेटा घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि, शव को मोर्चरी में रखवाए गए हैं। आज शनिवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

ये भी पढ़ें:- इंद्रदेव मेहरबान: जयपुर में भारी बारिश से सड़के बनी तालाब, निचले इलाके जलमग्न, राजस्थान में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट

मारवाड़ जंक्शन से जा रहे थे जोधपुर
पुलिस के अनुसार, जिले में शिवपुरा थाना क्षेत्र के जाडन-खारड़ी मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें प्रताप नगर जोधपुर निवासी गणपतलाल जीनगर सेवानिवृत उपखंड अधिकारी उनकी पत्नी किस्तूरीदेवी व उनका बेटा योगेश के अलावा अन्य व्यक्ति राजेन्द्र मारवाड़ जंक्शन से जोधपुर जा रहे थे। 

ये भी पढ़ें:- REET Exam 2022: रीट परीक्षा को लेकर कन्ट्रोल रुम के फोन नंबर जारी, परीक्षार्थी अवश्य पढ़ लें ये दिशा-निर्देश

इलाज के दौरान दोनों ने तोड़ा दम
शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे के आस-पास खारड़ी जाडऩ मार्ग पर कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में चारों घायल हो गए,  जिन्हें एम्बुलेंस से पाली रैफर किया गया। लेकिन गणपतलाल व राजेंद्र को बचाया नहीं जा सका। जबकि, किस्तूरी देवी और बेटे योगेश का इलाज जारी है। 

Must Read: चेयरमैन महेन्द्र मेवाड़ा से ऐसी क्या दोस्ती है कि एसडीएम ने आपराधिक प्रकरण ही नहीं बनाया, सरकार इन्हें हटा नहीं रही

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :