राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड परीक्षा तिथि: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ग्राम विकास अधिकारी मुख्य परीक्षा और हाउस कीपर भर्ती परीक्षा के जारी की तिथि, 9 जुलाई को होगी दोनों परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा मंगलवार को ही ग्राम विकास अधिकारी (प्रारम्भिक) सीधी भर्ती परीक्षा-2021 का परिणाम जारी किया गया। इसके बाद आज बुधवार को मुख्य परीक्षा तिथि भी जारी कर दी।
जयपुर।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ग्राम विकास अधिकारी, सीधी भर्ती (मुख्य) परीक्षा-2021 तथा हाउस कीपर, सीधी भर्ती परीक्षा-2022 के लिए परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है।
बोर्ड सचिव पुष्कर राज शर्मा ने बताया कि दोनों ही भर्ती परिक्षाएं 9 जुलाई (शनिवार) को आयोजित होगी।
ग्राम विकास अधिकारी (मुख्य) की परीक्षा का समय प्रातः 10ः00 बजे से सायं 12ः00 बजे होगी। हाउस कीपर सीधी भर्ती परीक्षा अपरान्ह 3ः00 बजे से सांय 6ः00 बजे तक आयोजित की जाएगी।
उपरोक्त दोनों परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम यथा समय जारी कर दिया जाएगा।
परीक्षाओं से संबंधित नवीनतम जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर www.rsmssb.rajasthan.gov.in उपलब्ध है।
गौरतलब है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा मंगलवार को ही ग्राम विकास अधिकारी (प्रारम्भिक) सीधी भर्ती परीक्षा-2021 का परिणाम जारी किया गया। इसके बाद आज बुधवार को मुख्य परीक्षा तिथि भी जारी कर दी।
बोर्ड ने ग्रामीण विकास अधिकारी के लिए कुल 5396 रिक्त पदों के लिए कुल 175757 अभ्यार्थियों को सूचीबद्व किया गया है।
इनमें NTSP के 168750 व TSP के 7007 अभ्यर्थी समिलित है। ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी।
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.