Rajasthan Board Supplementary Exam : राजस्थान बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 4 अगस्त शुरू से, ऐसा रहेगा टाइमटेबल

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सैकेंडरी और सीनियर सैकेंडरी की पूरक परीक्षाएं 4 अगस्त यानि गुरुवार से प्रारंभ होने जा रही है। पूरक परीक्षाओं के लिए प्रदेश में कुल 204 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। सप्लीमेंट्री परीक्षा 4 अगस्त से शुरू होगी

राजस्थान बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 4 अगस्त शुरू से, ऐसा रहेगा टाइमटेबल

जयपुर | Rajasthan Board Supplementary Exam 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सैकेंडरी और सीनियर सैकेंडरी की पूरक परीक्षाएं 4 अगस्त यानि गुरुवार से प्रारंभ होने जा रही है। पूरक परीक्षाओं के लिए प्रदेश में कुल 204 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। सप्लीमेंट्री परीक्षा 4 अगस्त से शुरू होगी और 6 अगस्त तक चलेगी। इस बार पूरक परीक्षाओं के लिए कुल 61,614 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए है। 

ऐसा रहेगा परीक्षा का टाइमटेबल
राजस्थान बोर्ड की 10वीं व 12वीं की सभी सप्लीमेंट्री परीक्षाएं सुबह 9.00 बजे से 11.45 बजे तक के सत्र में होंगी। परीक्षाओं को लेकर टाइमटेबल जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार...

सैकण्डरी और समकक्ष परीक्षा कार्यक्रम
- 4 अगस्त को अंग्रेजी अनिवार्य।
- 5 अगस्त को हिन्दी अनिवार्य, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, तृतीय भाषा-संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिन्धी और पंजाबी, संस्कृत प्रथम प्रश्न पत्र।
- 6 अगस्त को व्यावसायिक विषयों की एवं संस्कृत द्वितीय प्रश्न पत्र।

सीनियर सैकण्डरी और समकक्ष परीक्षा कार्यक्रम
- 4 अगस्त को हिन्दी अनिवार्य, अंग्रेजी अनिवार्य, लेखाशास्त्र, शीघ्रलिपि-अंग्रेजी, टंकण लिपि-हिन्दी, कृषि रसायन विज्ञान, कृषि जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान।
- 5 अगस्त को कम्प्यूटर विज्ञान, इर्न्फाेमेटिक्स प्रेक्टिसेस, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, संस्कृत साहित्य, इतिहास, भूगोल, गणित, कण्ठसंगीत, चित्रकला, गृहविज्ञान, मनोविज्ञान, अंग्रेजी साहित्य, हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिन्धी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य राजस्थानी साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा, समाज शास्त्र, व्यावसाय अध्ययन, शीघ्रलिपि-हिन्दी, टंकण लिपि-अंग्रेजी, भूविज्ञान, नृत्य कत्थक, शारीरिक षिक्षा, पर्यावरण विज्ञान, वाद्य संगीत, सामान्य विज्ञान, कृषि विज्ञान, दर्शनशास्त्र।
- 6 अगस्त को व्यावसायिक विषयों एवं संस्कृत परीक्षा विषयों की परीक्षा होगी।

जो परीक्षार्थी परीक्षा शुल्क जमा नहीं करा सके उन्हें अब करना होगा ऐसा
बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जो परीक्षार्थी अभी तक अपना परीक्षा शुल्क जमा नहीं करा सके हैं वे परीक्षा शुल्क के अलावा 1500 रुपए असाधारण शुल्क सहित परीक्षा केन्द्र पर जमा कराकर परीक्षा में भाग ले सकते है। इसके लिए परीक्षार्थी को अपना एक पासपोर्ट साइज का फोटो और एक फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ संबंधित केन्द्राधीक्षक से सम्पर्क करना होगा। 

ये भी पढ़ें:- अलर्ट! : भारत में एक ही दिन में मिले दो ‘मंकीपॉक्स’ पॉजिटिव, यहां बढ़ी दहशत

पूरक परीक्षाओं के सुसंचालन के लिए कंट्रोल रूम 
पूरक परीक्षाओं के सुसंचालन के लिए बोर्ड कार्यालय में केन्द्रीय कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जो  सुबह 7.00 बजे से रात 9.00 बजे तक चालू रहेगा। जिसके फोन नंबर इस प्रकार है। 0145-2632866, 2632867, 2632868

ये भी पढ़ें:- सावधान: राजस्थान में कल से मेघ फिर दिखाएंगे रौद्र रूप, अगले चार दिन भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट

Must Read: जब अपने ही कोरोना मरीज का नहीं करते अंतिम संस्कार, तब प्रकाश करता है पहल, विधि विधान से करता है मृतक का अंतिम संस्कार

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :