शुरू हुई चुनावी जंग: राजस्थान छात्रसंघ चुनाव की तारीख का ऐलान, जानें चुनाव का पूरा कार्यक्रम

Rajasthan Chhatra Sangh Chunav 2022: राजस्थान के महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव 2022 की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। तारीख की घोषणा के बाद एनएसयूआई और एबीवीपी ने इसका स्वागत किया है।

राजस्थान छात्रसंघ चुनाव की तारीख का ऐलान, जानें चुनाव का पूरा कार्यक्रम

जयपुर | Rajasthan Chhatra Sangh Chunav 2022: राजस्थान के महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव 2022 की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। तारीख की घोषणा के बाद एनएसयूआई और एबीवीपी ने इसका स्वागत किया है। आपको बता दें कि, राजस्थान में कोरोना के चलते पिछले दो सालों से छात्रसंघ चुनावों पर रोक लगी हुई थी। 

अगस्त में होंगे छात्रसंघ चुनाव
Rajasthan Student Union Election 2022: उच्च शिक्षा के संयुक्त सचिव डॉ. फिरोज अख्तर ने छात्रसंघ चुनाव 2022 के संबंध में आदेश जारी कर दिया है। जिसके अनुसार, राजस्थान के सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में 26 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव होंगे। मतदाता सूचियों का प्रकाशन 18 अगस्त को किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- Heartbreaking Incident!: दिल दहलाने वाला हादसा! चिता को लगा रहे थे आग, खुद की भी जलकर मौत, एक अस्पताल में

छात्रसंघ चुनावों को लेकर जारी आदेशानुसार...
- उम्मीदवारों का नामांकन पत्र 22 अगस्त को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक भरा जा सकेंगे। 
- 23 अगस्त को दोपहर 2 बजे तक नामांकन वापस लिये जा सकते हैं। 
- 23 अगस्त को ही शाम 5 बजे तक उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन होगा।
- 26 अगस्त को सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान होगा। 
- 27 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव के परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी और इसी दिन विजयी हुए उम्मीदवारों का शपथ ग्रहण भी होगा।

ये भी पढ़ें:- हर स्टूडेंट को मिलेंगी दो यूनिफॉर्म: राजस्थान की गहलोत सरकार देगी सभी स्टूडेंट्स को मुफ्त में यूनिफॉर्म, तैयारियां शुरू

Must Read: कोरोना की दूसरी लहर के मुकाबले 91 फीसदी कम हुए केस, ​देशभर में बेहतर रिकवरी दर

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :