राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: वसुंधरा राजे के रिटायरमेंट की बात पर लोगों ने खूब बजाई तालियां, जानिए क्या था सच
वसुंधरा राजे सिंधिया के रिटायमेंट की बात पर खूब बजी तालियां, दूसरे संदर्भ को रिटायरमेंट समझकर लोगों ने भाषण के बीच में ही तालिया बजानी शुरू कर दी।

वसुंधरा राजे सिंधिया के रिटायमेंट की बात पर खूब बजी तालियां, दूसरे संदर्भ को रिटायरमेंट समझकर लोगों ने भाषण के बीच में ही तालिया बजानी शुरू कर दी।
जयपुर। वसुंधरा राजे सिंधिया ने अपने रिटायरमेंट की बात से फिलहाल साफ इनकार कर दिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने शनिवार को अपना नामांकन दाखिल करने के पश्चात मीडिया से बातचीत कहा कि मैं अभी कहीं नहीं जा रही हूं।
उन्होंने कहा, अभी तो मैं नॉमिनेशन करके ही बाहर निकली हूं तो कहीं भी रिटायरमेंट की बात अपने दिमाग में मत रखना।
उन्होंने कहा कि झालावाड़ परिवार के सहयोग और आशीर्वाद से आज भाजपा प्रत्याशी के रूप में झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया है।
वसुंधरा राजे ने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं, मेरे झालावाड़ परिवार की बदौलत ही हूं।
उन्होंने यह भी कहा कि झालावाड़ मेरा परिवार है और इस परिवार में हम बहुत सी बातें करते हैं, जिनका कोई राजनीतिक अर्थ नहीं होता है।
दरअसल अपने बेटे दुष्यंत का भाषण सुनने के बाद उन्होंने कहा था कि मुझे रिटायर हो जाना चाहिए।
वह आगे कुछ बोल पाती इससे पहले ही लोगों ने तालियां बजानी शुरू कर दी थी।
राजे ने आगे बात पूरी करते हुए कहा था कि अपने बेटे और आपके क्षेत्र के सांसद दुष्यंत को बोलते हुए सुनकर लग रहा है कि अब मैं रिटायरमेंट ले सकती हूं।
लोगों ने बिना पूरी बात सुने ही तालियां बजाईं इसलिए रिटायमेंट की बात खबर बन गई। राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया था। बाद में वसुंधरा राजे ने नामांकन के बाद रिटायरमेंट की बात से साफ इनकार किया।
वसुंधरा राजे ने झालावाड़ जिले की झालारपाटन सीट से आज दोपहर 10वीं बार नामांकन दाखिल किया।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी सहित कई नेता मौजूद रहे।
Must Read: गोवा में बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का निधन
पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.