पात्रा चॉल घोटाला: शिवसेना सांसद संजय राउत गिरफ्तार, आज किया जाएगा कोर्ट में पेश
Patra Chawl Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना को जोरदार झटका देते हुए सांसद संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी टी ने राउत से 9 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में लिया।
मुंबई | Patra Chawl Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना को जोरदार झटका देते हुए सांसद संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी टी ने राउत से 9 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में लिया। ईडी की टीम उनके बंगले मैत्री पर रविवार सुबह ही पहुंच गई और संजय राउत के अलावा उनके विधायक भाई सुनील राहत के साथ-साथ परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। जिसके बाद आधी रात को संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया गया। संजय राउत के घर से ईडी ने 11.50 लाख रुपये भी जब्त किये हैं।
भाई बोले- संजय राउत से डरती है ईडी
संजय राउत की गिरफ्तारी के बारे में उनके विधायक भाई सुनील राउत ने जानकारी देते हुए कहा कि ईडी संजय राउत से डरती है, इसलिए गिरफ्तार कर लिया है। भाई सुनील ने कहा कि फर्जी दस्तावेज के सहारे संजय राउत को पात्रा चॉल से जोड़ने की कोशिश की जा रही है। यह गिरफ्तारी उनकी आवाज को दबाने के लिए है। जो भी पैसा (10 लाख) मिला है, वो शिवसैनिकों के अयोध्या दौरे का था। उस पैसे पर एकनाथ शिंदे अयोध्या यात्रा भी लिखा है।
Sanjay Raut arrested, claims his brother Sunil
— ANI Digital (@ani_digital) July 31, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/dx2h83pXxf#SanjayRaut #ED #Shivsena #MoneyLaundering pic.twitter.com/qTN4J7P7Uf
ईडी दफ्तर के बाहर बढ़ाई सुरक्षा
पात्रा चॉल मामले में संजय राउत की गिरफ्तारी के बाद ईडी दफ्तर के बाहर शिवसैनिकों ने नारेबाजी भी की। जिसके चलते ईडी दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं ईडी के सीनियर अधिकारी भी देर रात दिल्ली से मुंबई पहुंच गए हैं।
आज किया जाएगा कोर्ट में पेश
सांसद संजय राउत को सोमवार यानि आज दोपहर में पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी दफ्तर पहुंचने के बाद संजय राउत ने मीडिया से कहा कि महाराष्ट्र को कमजोर करने की कोशिश हो रही है, लेकिन वह झुकेंगे नहीं।
Must Read: Money Laundering मामले में गिरफ्तार हुए अनिल देशमुख की डिफॉल्ट जमानत याचिका खारिच
पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.