प्रभारी मंत्री जूली का बड़ा ऐलान: पाली को 2024 तक पेयजल की चिंता और प्रदूषण की समस्या से मिल जाएगी निजात

सरकार प्रयास कर रही है कि वर्ष 2024 तक जवाईबांध आधारित पेयजल व्यवस्था को इतना सक्षम बना दिया जाए कि यहां के बाशिन्दों को पेयजल की कमी नहीं रहे। इसके साथ ही यहां व्याप्त प्रदूषण की समस्या मिटाने के लिए सरकार ने सौ करोड रूपये का प्रावधान किया है।

पाली को 2024 तक पेयजल की चिंता और प्रदूषण की समस्या से मिल जाएगी निजात

पाली। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा कारागार विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि राज्य सरकार ने गत तीन वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं, ताकि वंचित, पिछड़े एवं जरूरतमंद वर्गों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके और आमजन का जीवन सुगम बनाया जा सके। हमारा प्रयास रहा है कि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, हर व्यक्ति को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं मिले और हर परिवार को सामाजिक सुरक्षा मिले। हमारी सरकार इस उद्देश्य को पूरा करने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पाली की पेयजल तथा प्रदूषण की समस्या मिटाने के लिए गंभीर है। सरकार प्रयास कर रही है कि वर्ष 2024 तक जवाईबांध आधारित पेयजल व्यवस्था को इतना सक्षम बना दिया जाए कि यहां के बाशिन्दों को पेयजल की कमी नहीं रहे। इसके साथ ही यहां व्याप्त प्रदूषण की समस्या मिटाने के लिए सरकार ने सौ करोड रूपये का प्रावधान किया है।
जिला प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली राज्य सरकार के तीन वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार को नगर परिषद सभागार में आयोजित ‘आपका विश्वास-हमारा प्रयास’ समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने दीप प्रज्जवलन एवं स्वागत के बाद जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय पाली की ओर से तीन वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया। प्रभारी मंत्री ने इसी के साथ जिला पर्यावरण प्रबंधन योजना का विमोचन भी किया। उन्होंने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से विकसित किए गए एकीकृत जिला पोर्टल की शुरूआत की।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी पूरी टीम आमजन को राहत पहुंचाने के काम में जुटी है। गुजरे तीन सालों में बेहतरीन कोरोना प्रबंधन के साथ ही ऐसी योजनाओं का संचालन किया गया है, जिनसे आम आदमी के जीवन बेहतर से अधिक बेहतर बना है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछली सरकार की एक भी योजना को बंद नहीं किया। केवल दो प्रतिशत योजनाएं पिछली सरकार की थी, लेकिन उन्हें ऐसा रूप दिया गया कि प्रदेश का हर वर्ग उनसे लाभान्वित हो रहा है। गहलोत सरकार इंसान के जन्म से लेकर बुर्जुगावस्था तक की योजनाएं संचालित कर रही है।
जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार आमजन के लिए कितनी समर्पित है, इसका अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि सरकार 90 लाख लोगों को 8500 करोड रूपये की पेंशन दे रही है। सरकार दो हजार दिव्यांगों को स्कूटी बांट रही है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना गरीबों का सहारा बनी है। प्रदेश में सडकें, हाइवे, रेलवे के कामों के साथ जनकल्याण पोर्टल की शुरूआत आरटीआई और आरटीई इसी सरकार की देन है। आमजन को राहत देने के लिए प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान में 22 विभागों ने ग्रामीणों की दहलीज तक पहुंचकर उन्हें उनके घर का मालिकाना हक दिया है। विदेशों तक इन कामों की तारीफ हुई है। उन्होंने कहा कि कोविडकाल में जब हमें ऑक्सीजन की जरूरत थी, तब केन्द्र सरकार ने हमें जो ऑक्सीजन आवंटित की, वह ओडिसा से यहां आई। जबकि, हमारे राजस्थान में उत्पादित ऑक्सीजन गुजरात जैसे अन्य राज्यों को दे दी गई। 
प्रभारी मंत्री ने जिला कलक्टर अंश दीप की ओर से किए गए फैसलों को सराहते हुए कहा कि सरकार कई जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है, लेकिन उनका लाभ आमजन को मिले, यह सुनिश्चित करने का काम कार्यकर्ताओं का है। जिला प्रशासन के माध्यम से उन योजनाओं की क्रियान्विति धरातल पर करवाने के लिए कार्यकर्ताओं को भी मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा कि ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों को जनप्रतिनिधियों को सम्मान देते हुए उनकी बात सुनकर उनके द्वारा रखी गई समस्याओं का निराकरण करना चाहिए, ताकि ग्रामीणों को अपने कार्यों के लिए जिलास्तर के चक्कर नहीं लगाने पडे। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को जनता के कार्य करते हुए सेवा ही कर्म-सेवा ही धर्म के सिद्वांत को समझाते हुए अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की मदद के लिए तत्पर रहना चाहिए।
विधायक खुशवीरसिंह ने अपने उदबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश के साथ-साथ पाली जिले की समस्याओं को दूर करने के लिए चिंतित है। उनके पहले कार्यकाल में अकाल प्रबंधन आज भी याद किया जाता है, तो दूसरे कार्यकाल में शुरू की गई निःशुल्क दवा योजना पूरे देश में एक मिसाल बन गई। इस कार्यकाल में तो उन्होंने सारे रिकार्ड तोड दिए है। सरकार आम आदमी की सेहत को बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लेकर आई है, जिससे समाज की अंतिम पंक्ति तक बैठे लोगों को गंभीर बीमारियों में उपचार के भारी भरकम खर्च की चिंता से राहत मिल गई है। अंत में नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी ने आभार जताया। मंच संचालन आशा पंकज मूंदडा ने किया।
विभिन्न विभागों के हिताधिकारियों को किया लाभ वितरण
समारोह में जिला प्रभारी मंत्री ने विभिन्न विभागों के हिताधिकारियों को लाभ वितरण किया। उन्होंने प्रशासन गांवों के संग अभियान के लाभार्थी फूलाराम, फुआराम, कालूसिंह व अमराराम को पटटों का वितरण कर बधाई दी। इसी तरह कृषि भूमि पर बसी आवासीय योजना के तहत गुलाम मोहम्मद, श्रीमती करूणा कंवर, विजेन्द्र गिरी, पुराने शहर की बसावट की धारा 69 ए के तहत श्रीमती आनंदकौर व्यास व श्रीमती सुमन जैन, कच्ची बस्ती नियमन के तहत श्रीमती रामेश्वरी को पटटों का वितरण किया। इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजनार्तंगत श्रीमती भगवती देवी एवं रामचंद्र को ऋण सहायता के चेक वितरित किए गए। समारोह में श्रम विभाग की निर्माण श्रमिक शिक्षा एवं कौशल विकास योजना के तहत श्रीमती उकलडी देवी को 16 हजार, बगदाराम को 22 हजार, श्रीमती गुडडीदेवी को 18 हजार, हिताधिकारी की सामान्य मृत्यु के तहत श्रीमती शहनाज बानो एवं दीपाराम को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। साथ ही गिरादडा के सूजाराम सीरवी एवं लाम्बिया के रमेश कुमार मेघवाल को पौध संरक्षण उपकरणों का वितरण किया गया। उपखंड कार्यालय पाली की ओर से मंजूर पेंशन के तहत श्रीमती लीलादेवी, हनीफ समेत कई लाभार्थियों को प्रमाण देकर लाभान्वित किया गया। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में चंदनबाला चौधरी, मोहनदास, भंवरीदेवी को सहायता राशि तथा प्रियंका मूंदडा, संजय सिंह व राजू कुमार को पालनहार योजना के तहत मंजूरी के प्रमाण पत्र सौंपे गए। समारोह में राजस्व विभाग के तहत चवरडा गांव में श्मशान के लिए भूमि आवंटन पर रूपावास सरपंच, बलवना में आबादी विस्तार के लिए भूमि आवंटन के लिए जवाईबांध सरपंच, काणेचा में गोशाला के लिए भूमि आवंटन पर गोशाला सेवा समिति अध्यक्ष को प्रमाण पत्र सौंपे गए। इसी तरह प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत निम्बाडा के जसपाल सिंह, आदम खां, गिरादडा के बंशीलाल एवं नर्सिंग कॉलेज के लिए भूमि आवंटन पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य दीपक वर्मा को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में ये रहे मौजूद
समारोह में पूर्व संसदीय सचिव दिलीप चौधरी, जनप्रतिनिधि केवलचंद गुलेच्छा, महावीर सिंह सुकरलाई, शोभा सोलंकी, रोहट प्रधान श्रीमती सुनीता कंवर सुकरलाई, शिशुपाल सिंह, मोटूभाई, जबर सिंह राजपुरोहित, मांगूसिंह दूदावत, हाकिम खां, रफीक चौहान, आमीन डायर, वन एवं पर्यावरण विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं प्रभारी सचिव श्रीमती श्रेया गुहा, जिला कलक्टर अंश दीप, जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, डीएफओ एस. शरथ बाबू, अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रभान सिंह भाटी, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्वेता चौहान, नगर विकास न्यास के सचिव वीरेन्द्र सिंह चौधरी, उपखंड अधिकारी देशलदान समेत सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

Must Read: सिरोही जिला पुलिस के टाइगर ही नहीं कर रहे कोविड—19 नियमों की पालना, सोशल डिस्टेंस तो दूर मास्क तक नहीं लगाया एसपी टांक ने

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :