Cricket से मोहम्मद हफीज का संन्यास: Pakistan के ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान Mohammad Hafeez ने क्रिकेट के तीनों फॉॅर्मेट से लिया संन्यास

क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने आज संन्यास ले लिया। पाकिस्तान के ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान हफीज ने क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया।

Pakistan के ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान Mohammad Hafeez ने क्रिकेट  के तीनों फॉॅर्मेट से लिया संन्यास

जयपुर।
क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने आज संन्यास ले लिया। पाकिस्तान के ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान हफीज ने क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया।
 41 साल के मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान टीम के लिए 218 वनडे, 1119 टी—20 और 55 टेस्ट मैच खेले हैं। 
मोहम्मद हफीज ने 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ  वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद अगस्त 2003 में टेस्ट टीम का हिस्स बन गए। जबकि हफीज ने अपना पहला टी-20 मैच 2006 में खेला था। 2021 के टी—20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा थे। 
हफीज ने अपना आखिरी मुकाबला सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान के लिए वन डे मैच में 11 शतकों की मदद से 6614 रन बनाए हैं। 
जबकि इनके खाते में 139 विकेट भी हैं। 55 टेस्ट मैच में भी हफीज ने 10 शतक लगाकर 3652 रन बनाए और 53 विकेट लिए हैं। 
 119 टी 20 मैच में टीम इंडिया के 2514 रन और 61 विकेट लिए है। 18 साल से इंटर नेशनल क्रिकेट खेल रहे हफीज ने श्रीलंका प्रीमियर लीग, कैरिबियाई प्रीमियरलीग और पाकिस्तान सुपर लीग में कमाल का प्रदर्शन किया।
 हालांकि अब हफीज क्रिकेट लीग का हिस्सा होंगे या नहीं इस पर उनका कोई बयान नहीं आया है। टी—20 लीग, घरेलु क्रिकेट और काउंटी क्रिकेट मिलाकर हफीज 40 टीमों का हिस्सा रहे हैं।  
हफीज ने 2007 से लेकर अब तक 7 टी—20 में से 6 टी—20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा रहे। 2009 में वे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे। 
जबकि 2012 में हफीज वर्ल्ड कप टीम के कप्तान भी थे। पाकिस्तान की टीम उनकी कप्तानी में सेमीफाइनल तक पहुंची। 
हफीज ने टी 20 फॉर्मेट में 29 मैचों में टीम की कप्तानी की थी और 18 में टीम को जीत दिलाई थी। 

Must Read: आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा मुकाबला

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :