IPL @ आज डबल हैडर मुकाबला: आईपीएल में आज हैदराबाद बनाम मुंबई और बेंगलुरु का मुकाबला दिल्ली से, अब अगले मुकाबले प्ले-ऑफ के

आईपीएल फेज 2 के लीग के आखिरी दो मुकाबले आज खेले जाएंगे। हैदराबाद और मुंबई के साथ बेंगलुरु बनाम दिल्ली के बीच दोनों मैच होंगे। बेंगलुरु की टीम को पिछले मुकाबले में हैदराबाद टीम से हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली की टीम ने अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए चेन्नई को हराया था। ऋषभ पंत की कप्तानी म

आईपीएल में आज हैदराबाद बनाम मुंबई और बेंगलुरु का मुकाबला दिल्ली से, अब अगले मुकाबले प्ले-ऑफ के

नई दिल्ली, एजेंसी।
आईपीएल में आज डबल हेडर के मुकाबले होंगे। आईपीएल फेज 2 के लीग के आखिरी दो मुकाबले आज खेले जाएंगे। हैदराबाद और मुंबई के साथ बेंगलुरु बनाम दिल्ली के बीच दोनों मैच होंगे। बेंगलुरु की टीम को पिछले मुकाबले में हैदराबाद टीम से हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली की टीम ने अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए चेन्नई को हराया था। ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली ने चेन्नई को इस मुकाबले में मात दी थी। दोनों ही टीमें प्ले-ऑफ में पहुंच चुकी हैं। आज बेंगलुरु की टीम दिल्ली से मैच जीतकर अपने खोए हुए आत्मविश्वास को प्राप्त करना चाहेगी। आईपीएल की अंक तालिका में दिल्ली 13 मैचों के साथ 20 पॉइंट्स पर है। दिल्ली के कमजोरी मध्यक्रम के बल्लेबाजों का लगातार फ्लॉप होना है। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत और श्रयस अय्यर भी बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए।  चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में टीम ने 71 रन पर 2 विकेट खो दिए थे, लेकिन इसके बाद 99 रन तक पहुंचने में टीम ने 6 विकेट खो दिए। बेंगलुरु टीम के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को दिल्ली के खिलाफ मैच में शानदार प्रदर्शन करना  होगा। टीम को पहली बार आईपीएल चैंपियन बनने के लिए डिविलियर्स का फॉर्म में वापस आना जरूरी है। प्ले-ऑफ के मैचों में इस खिलाड़ी के बल्ले से रन निकले तो बेंगलुरु के चैंपियन बनने की उम्मीद बढ़ जाएगी। जबकि टीम के कप्तान विराट कोहली को भी आखिरी लीग मुकाबले में अपना अच्छा प्रदर्शन करना होगा। ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल के इस फेज में  फॉर्म में चल रहे हैं। मैक्सवेल ने इस सीजन में अब तक 13 मैच में 447 रन बनाए हैं। वहीं रन बनाने के साथ ही 3 विकेट भी झटके हैं। विराट कोहली को इस खिलाड़ी से आखिरी लीग मुकाबले में काफी उम्मीदें हो सकती है। लीग में बेंगलुरु को टॉप-2 में आने के लिए दिल्ली के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करनी होगी। ऐसे में इन सभी खिलाड़ियों को मैच में अपना सबकुछ झोंकना होगा।

Must Read: राजस्थान बिजली संकट के लिए बड़ी खबर, परसा खदान परियोजना के सामने लगी सभी पांचों याचिका उच्च न्यायालय में खारिज

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :