संसद में​ फिर हंगामा,2 अगस्त तक स्थगित: संसद में पेगासस, किसान और महंगाई पर विपक्ष ने नहीं चलने दी सदन की कार्रवाई, जमकर किया हंगामा

देश के सांसदों ने आज फिर संसद (Parliament) में जमकर हंगामा किया। माननीय सांसदों ने पेगासस विवाद , किसानों और महंगाई के मुद्दों पर संसद में आज भी हंगामा किया। इस बीच राज्यसभा की कार्यवाही दूसरी बार स्थगित की गई है।

संसद में पेगासस, किसान और महंगाई पर विपक्ष ने नहीं चलने दी सदन की कार्रवाई, जमकर किया हंगामा

नई दिल्ली।
देश के सांसदों ने आज फिर संसद (Parliament) में जमकर हंगामा किया। माननीय सांसदों ने पेगासस विवाद (Pegasus controversy), किसानों और महंगाई के मुद्दों पर संसद में आज भी हंगामा किया। इस बीच राज्यसभा (Rajya Sabha) की कार्यवाही दूसरी बार स्थगित की गई है। सदन पहले 12 बजे तक और फिर 2.30 बजे तक स्थगित कर दिया गया। इसके बाद मजबूरन सोमवार तक के लिए स्थगित करना पड़ा। वहीं लोकसभा(Lok Sabha) की कार्यवाही भी 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी थी। आपको बता दें कि आज संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा कर ली गई थी। इसके लिए राज्यसभा के नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन (Rajya Sabha Leader of Opposition Mallikarjuna)के कमरे में 16 विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई। इसमें राज्यसभा और लोकसभा के नेता शामिल थे। बताया जा रहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे, आनंद शर्मा, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), सुखेंदु शेखर रॉय , तिरुची शिवा और आरएस भारती, ई करीम , विशंभर निषाद , वंदना चव्हाण और फौजिया खान के साथ लोकसभा के अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, सुरेश कोडिकुनिल, माणिक टैगोर, टीआर बालू , हुसैन मसूदी (नेशनल कॉन्फ्रेंस), ए एम आरिफ (CPM), ए शमसुद्दीन,  एनके प्रेमचंद्रन , थॉमस जी (केरल कांग्रेस-एम), डी रविकुमार , सौगत रॉय , श्याम सिंह यादव शामिल थे।

सरकार सदन में विपक्ष को बोलने तक नहीं देती:टैगोर
संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस सांसद माणिक टैगोर (Congress MP Manik Tagore) ने कहा था कि सरकार संसद में विपक्ष को बोलने नहीं दे रही है। विपक्ष की बात सुनी जानी चाहिए और प्रधानमंत्री(prime minister) या गृह मंत्री ( or home minister) मौजूदगी में पेगासस मामले पर चर्चा होनी चाहिए। इससे पहले गुरुवार को भी संसद में हंगामा हुआ था। इससे दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। हालांकि शोर-शराबे के बीच लोकसभा ने दो विधेयकों(Bills) को बिना चर्चा के ही पारित कर दिया। ऐसा ही राज्यसभा में हुआ। इससे पहले लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों के अभद्र व्यवहार पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि वे ऐसी घटनाओं से बहुत आहत हैं। मानसून सत्र के पहले हफ्ते में संसद के दोनों सदनों में विपक्षी दलों ने तीन नए केंद्रीय कृषि कानूनों और पेगासस जासूसी मामले के साथ कई दूसरे मुद्दों पर जमकर हंगामा किया। पिछले हफ्ते सिर्फ मंगलवार को राज्यसभा में चार घंटे सामान्य ढंग से कामकाज हो पाया, जब कोरोना के चलते देश में बने हालात को लेकर सभी दलों के बीच आपस में बनी सहमति के आधार पर चर्चा हुई थी।

Must Read: सोशल मीडिया पर सांसद राहुल गांधी का "ट्वीटर का खतरनाक खेल..." नाम से वीडियो जारी

पढें दिल्ली खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :