एनआईए टीम की जोधपुर में दबिश: एनआईए ने जम्मू और दिल्ली में आतंकी हमले की साजिश रचने के मामले में 7 ठिकानों पर दी दबिश, जोधपुर में पत्रकार के घर पहुंची एनआईए
एनआईए की टीम ने जोधपुर के रातानाड़ा में एक पत्रकार के घर पहुंची और उससे करीबन पांच घंटे पूछताछ की। एनआईए के मुताबिक मामला जम्मू कश्मीर और दिल्ली में आतंकी हमले की साजिश रचने के मामले से जुड़ा हुआ है।
जोधपुर।
राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों में शामिल नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने शनिवार को जोधपुर सहित देशभर में 7 जगहों पर दबिश दी।
एनआईए की टीम ने जोधपुर के रातानाड़ा में एक पत्रकार के घर पहुंची और उससे करीबन पांच घंटे पूछताछ की। एनआईए के मुताबिक मामला जम्मू कश्मीर और दिल्ली में आतंकी हमले की साजिश रचने के मामले से जुड़ा हुआ है।
एनआईए टीम ने पत्रकार से आईबी के कार्यालय में ले जाकर पूछताछ की। इस टीम ने जोधपुर के साथ ही सोपोर, कुपवाड़ा, सोफिया, बडगाम, राजौरी और गंदेरबल में भी दबिश दी।
सूत्रों के मुताबिक आज जोधपुर के रातानाडा स्थित पत्रकार बरकत अली के मकान पर टीम ने दबिश दी।
टीम ने पांच घंटे तक पूछताछ की और आईबी आफिस बुलाया। यहां आईबी के साथ एनआईए टीम ने बरकत अली से पूछताछ की।
ऐसा बताया जा रहा है कि एनआईए बरकत अली को दिल्ली पूछताछ के लिए बुला सकती है। एनआईए की टीम भारी पुलिस लवाजमें के साथ दबिश देने पहुंची तो एक बार तो माहौल बन गया। एनआईए की टीम में दो आईपीएस सहित सात से आठ लोग आए थे।
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.