Sirohi @ भाटकडा स्कूल क्रमोन्नत: सिरोही की भाटकड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रमोन्नत होने पर विधायक लोढा ने सीएम और शिक्षा मंत्री का जताया आभार
सिरोही जिले के भाटकड़ा स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया। निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर ने सौरभ स्वामी ने आदेश जारी किया। विधायक संयम लोढा ने भाटकडा विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया
सिरोही।
सिरोही जिले के भाटकड़ा स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया। निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर ने सौरभ स्वामी ने आदेश जारी किया। विधायक संयम लोढा ने भाटकडा विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का आभार जताया। भाटकडा विद्यालय के क्रमोन्नत होने के बाद छात्र छात्राओं को उच्च माध्यमिक शिक्षा के लिए अन्यत्र नही जाना पड़ेगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक सौरभ स्वामी नेे बताया कि क्रमोन्नत विद्यालय में सत्र 2021-22 से प्रारम्भ होगा। स्वीकृति के वर्ष सुविधा अनुसार कक्षा 11 व 12 एक साथ प्रारम्भ की जा सकती है। क्रमोन्नत विद्यालय में कला संकाय स्वीकृत किया जाता है। कला संकाय के अंतर्गत तीन एैच्छिक विषयों का निर्धारण विद्यार्थियों की आवश्यकता व रूचि के आधार पर किया जाएगा। नव क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रथम वर्ष में केवल ऐच्छिक विषयों विषय के व्याख्याता ही देय होंगे।
भाटकडा विद्यालय के नि:शुल्क भूमि आवंटित
स्वायत्त शासन विभाग निदेशक दीपक नंदी ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय भाटकडा, सिरोही के लिए नि:शुल्क भूमि का आवंटन किया। विभाग के निदेशक दीपक नंदी ने आदेश जारी कर बताया कि जिला कलक्टर सिरोही द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय भाटकडा को आवंटन के लिए नगर परिषद को हस्तांतरित की गई। नगर परिषद सिरोही की साधारण बोर्ड की बैठक 12 जुलाई 2021 के प्रस्ताव संख्या 01 में राजकीय माध्यमिक विद्यालय भाटकडा के लिए खसरा नंबर 2703 सिरोही में से भूमि नि:शुल्क आवंटन का प्रस्ताव पारित किया गया था जिसकी स्वीकृति के लिए अभिशंषा प्रेषित की थी जिस पर स्वायत्त शासन विभाग ने शहरी क्षेत्र आबादी की नई खाता संख्या 590 के खसरा नंबर 2703 में से 1979.95 वर्गमीटर भूमि आवंटन की स्वीकृति प्रदान की।
Must Read: दलित छात्र की मौत मामले में घिरे सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान, कही ये बात
पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.