75वां स्वाधीनता दिवस पर्व: शहीदों की वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित
कोहिनूर बैण्ड ने देशभक्ति से ओतप्रोत ‘‘जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़ियां करती है बसेरा व ऐ मेरे वतन के लोगों समेत विभिन्न देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर मधुरस्वर लहरियां बिखेरी।
पाली। 75वां स्वाधीनता दिवस पर्व रविवार 15 अगस्त को जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित श्री बांगड़ स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर अंश दीप ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने इस मौके पर देश के महान् क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को कृतज्ञता के साथ स्मरण करते हुए कहा कि हम सब मिलकर ही इस देश को आगे बढाने का काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पाली जिले का एक स्वर्णिम इतिहास रहा है और मातृभूमि की रक्षा में यहां के वीरों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ रहा है। जिले में विभिन्न योजनाओं में उल्लेखनीय कार्य हो रहा है। उन्होंने आमजन से कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना करने की अपील करते हुए स्वाधीनता दिवस पर जिलवासियों को बधाई दी।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभान सिंह भाटी ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया। आरंभ में जिला कलक्टर अंश दीप ने आरएसी, राजस्थान पुलिस, महिला पुलिस, आर्म्ड एनसीसी परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर कोहिनूर बैण्ड ने देशभक्ति से ओतप्रोत ‘‘जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़ियां करती है बसेरा व ऐ मेरे वतन के लोगों समेत विभिन्न देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर मधुरस्वर लहरियां बिखेरी। कार्यक्रम में आर्यवीर दल के स्वयं सेवकों ने विभिन्न करतबो यथा जिमनास्ट, लाठी चलाना, सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार इत्यादि का प्रदर्शन किया।
जिला स्तरीय समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 28 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में सांकेतिक तौर पर दो शहीदों की वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य विभाग पाली द्वारा राजस्थान सरकार की महत्ती योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर नाटिका प्रस्तुत कर जिलावासियों से अधिक से अधिक बीमा करवाने की अपील की एवं योजना के लाभ बताएं गए। कार्यक्रम में जिला कलक्टर अंश दीप ने सभी को कोरोना से बचाव के लिए सामुहिक शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अंत में बालिया स्कूल की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान गाया। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने की पालना की गई। प्रवेश द्वार पर ही लोगों के हाथों को सेनेटराईज कर थर्मल स्क्रीनिंग की गई।
इस दौरान विधायक ज्ञानचंद पारख, पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत, जनप्रतिनिधि महावीरसिंह सुकरलाई, केवलचन्द गुलेच्छा, सभापति श्रीमती रेखा राकेश भाटी, समाजसेवी महेंद्र बोहरा, पार्षद राकेश भाटी, यूआईटी सचिव वीरेन्द्रसिंह चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, एसडीएम देशलदान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्वेता चौहान, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी वेद प्रकाश आशिया, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रवीणा चारण, नगर परिषद आयुक्त बृजेश रॉय, सिटी सीओ निशांत भारद्वाज, सीओ ग्रामीण श्रवणकुमार, कोतवाली थानाधिकारी गौतम जैन, औद्योगिक क्षेत्र थानाधिकारी सवाईसिंह, सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
जिला स्तरीय समारोह से पूर्व जिला कलक्टर अंश दीप ने विभिन्न अधिकारियों के साथ अमर शहीद जवान ज्योति पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश की आजादी में अमर शहीदों के योगदान को याद किया। इससे पूर्व जिला कलक्ट्रेट कार्यालय व आवास पर जिला कलक्टर ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम का फेसबुक व यूटयूब पर सीधा प्रसारण किया गया।
इनको किया सम्मानित
कार्यक्रम में सावन कुमार चायल तत्कालीन उपमहानिरीक्षक, पंजीयन एंव मुंद्राक पाली, एसडीएम जैतारा भास्कर विश्नोई, डॉ चक्रधारी गौतम सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग पाली, डॉ अरूण सोलंकी प्रोफेसर हैड माइक्रोबायोलोजी मेडिकल कॉलेज पाली, डॉ अंकित माथुर एपिडीमीयोलॉजिस्ट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पाली, डॉ उजमा जबीन आरसीएचओ पाली, राकेश कुमार जिला लेखा प्रबंधक एनएचएम पाली, ओमसिंह राजपुरोहित उपजिला शिक्षा अधिकारी संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा पाली, दिगम्बर सिंह कनिष्ठ अभियंता मारवाड़ जंक्शन, लोकेश जैन स्वास्थ्य निरीक्षक द्वितीय नगर परिषद पाली, डॉ ओमश्री राठौड़ प्रधानाचार्य राउमावि कुशालपुरा, सुरेश शर्मा पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, महेन्द्र सिंह प्रधानाचार्य राउमावि रानी स्टेशन, गलाराम परिहार प्रधानाचार्य राउमावि कोटड़ी, रतनलाल वरिष्ठ सहायक कार्यालय एसपी ऑफिस पाली, सुरेशचंद्र सहायक कर्मचारी एसपी ऑफिस पाली, सुरेन्द्र पाटनेचा डिस्ट्रिक्ट प्रोग्रामर मैनेजर जिला परिषद पाली, रतन जावा सहायक कर्मचारी बांगड़ अस्पताल पाली, किशनलाल सफाई कर्मचारी नगरपालिका जैतारण, संजय कुमार/राजकुमार सफाईकर्मचारी नगर परिषद पाली, प्रहलाद सफाई कर्मचारी नगरपालिका सादड़ी, अमृतलाल सफाई कर्मचारी नगरपालिका तखतगढ़, मुकेश कुमार जमादार नगरपालिका सुमेरपुर, सूरज सफाई कर्मचारी नगरपालिका सोजत, उमा अर्न्तराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं शारीरिक शिक्षिका, कैलाश मालवीय पूर्व सरपंच सवराड़, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी पाली के पदाधिकारियों को जिला कलक्टर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.