भाजपा का कुनबा बढा: कांग्रेस और आरएलपी छोडकर आए नेता भाजपा में शामिल,पूर्व आईएएस अंतर सिंह नेहरा सहित कांग्रेस नेता पं. सुरेश मिश्रा ने थामा भगवा
राज्य में भाजपा का कुनबा लगातार बढता ही जा रहा है। विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा की रीति नीति और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास बढ रहा है। इसको लेकर आज कांग्रेस और आरएलपी छोडकर आए 10 प्रमुख नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामा है।
जयपुर, 23 अक्टूबर 2023।
राज्य में भाजपा का कुनबा लगातार बढता ही जा रहा है। विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा की रीति नीति और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास बढ रहा है। इसको लेकर आज कांग्रेस और आरएलपी छोडकर आए 10 प्रमुख नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामा है। भाजपा मीडिया सेंटर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी.जोशी ने पूर्व आईएएस व जयपुर जिला कलक्टर रहे अंतर सिंह नेहरा, कांग्रेस नेता पं. सुरेश मिश्रा सहित आरएलपी व कांग्रेस के नेताओं को भाजपा का दुपट्टा ओढाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई।
इस मौके पर भाजपा में शामिल होने वालो में खींवसर प्रधान व आरएलपी से पंचायत समिति सदस्य सीमा चौधरी, आरएलपी की मूंडवा प्रधान गीता देवी व उनके पति आरएलपी नेता रेवतराम डागा, आरएलपी के पूर्व मुख्य प्रवक्ता महिपाल महला फतेहपुर, सरपंच संघ के अध्यक्ष व बोजास सरपंच जगदीश बीडियासर, नागौर के मौलासर पूर्व प्रधान व कांग्रेस के जिला परिषद सदस्य झालाराम भाकर, पूर्व प्रधान भगवानाराम बुरडक तथा हनुमानगढ की महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सुमन चावला ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा कि कांग्रेस सरकार राजस्थान में नारियों का सुरक्षा देने में विफल साबित हुई है और सनातन की रक्षा भी नहीं कर पा रही है। वहीं राज्य का आमजन का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर विश्वास बढता जा रहा है। ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का सूपडा साफ करने के लिए जनता पूरी तरह से तैयार बैठी है।
Must Read: अहिंसा सर्किल से ओटाराम देवासी ने संयम लोढ़ा को घेरा, कहा- लोग भेष बदलकर आ रहे हैं।
पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.