बच्चों की याद में बना स्मारक Veer Balak: PM मोदी आज से दो दिन गुजरात दौरे पर, ‘अटल फुट ओवर ब्रिज’ और वीर बालक स्मारक का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री रविवार को कच्छ के अंजार कस्बे में वीर बालक स्मारक का अनावरण करेंगे।

PM मोदी आज से दो दिन गुजरात दौरे पर, ‘अटल फुट ओवर ब्रिज’ और वीर बालक स्मारक का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली | Narendra Modi Gujarat Visit : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को गुजरात के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी का ये दो दिवसीय  दौरा होगा। यहां पीएम मोदी अहमदाबाद में साबरमती नदी पर रिवरफ्रंट के पास बने एलिस ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच बने ‘अटल फुट ओवर ब्रिज’ का उद्घाटन कर जनता को समर्पित करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री रविवार को कच्छ के अंजार कस्बे में वीर बालक स्मारक का अनावरण करेंगे।

ये है अटल फुट ओवर ब्रिज की खास विशेषताएं 

- यह पुल 300 मीटर लंबा है और साबरमती रिवरफ्रंट के पूर्व और पश्चिम भाग को जोड़ता है। 
- इस पुल को तैयार करने में 2,600 मीट्रिक टन स्टील पाइप का उपयोग किया गया है।
- इसकी रेलिंग कांच व स्टील से बनाई गई है।
- इस पुल पर पैदल यात्रियों के अलावा साथ ही साइकिल सवार भी नदी पार कर सकते हैं। 
- फुटओवर ब्रिज के निर्माण के साथ ही इसकी बनावट और लाइटिंग इतनी आकर्षक है कि साबरमती रिवरफ्रंट की सुंदरता और भी निखर गई है।

ये भी पढ़ें:- गोल्डन व्बॉय फिर नंबर वन: हरियाणा के छोरे नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, लुसाने डायमंड लीग जीतने वाले पहले भारतीय बने

कच्छ में वीर बालक स्मारक का करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान रविवार को कच्छ में वीर बालक स्मारक का उद्घाटन करेंगे। आपको बता दें कि, 26 जनवरी 2001 के दौरान गुजरात में आए विनाशकारी भूकंप से कच्छ के अंजार शहर में एक रैली में भाग ले रहे 185 स्कूली बच्चे और 20 शिक्षक पास की इमारतों के मलबे के नीचे दब गए थे। तब गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन बच्चों की याद में स्मारक बनाने की घोषणा की थी। अब यह स्मारक अंजार शहर के बाहर बनकर तैयार हो गया है। जिसका पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे। 

ये भी पढ़ें:- कांग्रेस से हुए ‘आजाद’: गुलाम नबी आजाद का ऐलान, जम्मू कश्मीर में बनाएंगे नई पार्टी, कांग्रेस से हुए ‘आजाद’ तो कह गए अपने मन की बात

Must Read: मोकामा से विधायक अनंत सिंह की विधानसभा सदस्यता समाप्त, घर से मिले थे हथियार

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :