Jaipur: तीन गोलियों से घायल नरेन्द्र सिंह के पैर छूकर कुणाल सिंह भाटी ने सौंपी पांच लाख की राशि, कहा हमें आप पर गर्व है

गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती नरेन्द्रसिंह से मिलकर कुणाल सिंह ने उनके पैर छूए और वीरता तथा साहस के गर्व भरे क्षण देने के लिए आभार जताया। बाद में वे नरेन्द्रसिंह के भाई और पत्नी से भी मिले और वीरता सम्मान स्वरूप पांच लाख की राशि का चेक सुपुर्द किया।

बीजेपी के युवा नेता और जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कुणाल सिंह भाटी ने बुधवार को जयपुर के मणिपाल अस्पताल में भर्ती नरेन्द्रसिंह शेखावत से मुलाकात कर उनकी कुशल क्षेम पूछी।

नरेन्द्रसिंह शेखावत पंजाब नेशनल बैंक में हुई गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनका जयपुर में उपचार चल रहा है।

कुणाल सिंह भाटी ने शेखावत की पत्नी श्रीमती दुर्गा कंवर के पैर छूकर उन्हें उनके पति की वीरता पर गर्व होने की बात कही।

कुणाल सिंह ने अपनी निजी आय से पांच लाख रुपए की वीरता सम्मान राशि भी श्रीमती दुर्गा कंवर को भेंट की। इससे पूर्व कुणाल ने अस्पताल के चिकित्सकों और स्टाफ से नरेन्द्रसिंह शेखावत के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली।

गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती नरेन्द्रसिंह से मिलकर कुणाल सिंह ने उनके पैर छूए और वीरता तथा साहस के गर्व भरे क्षण देने के लिए आभार जताया। बाद में वे नरेन्द्रसिंह के भाई और पत्नी से भी मिले और वीरता सम्मान स्वरूप पांच लाख की राशि का चेक सुपुर्द किया।

यहां पहुंचे विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष राव राजेन्द्रसिंह से भी कुणाल सिंह ने मुलाकात की। कुणाल सिंह ने बताया कि यह राशि कोई बड़ी बात नहीं है, बल्कि बड़ी बात नरेन्द्रसिंह शेखावत द्वारा दिखाई गई क्षत्रियोचित ​वीरता है।

और हमें उन पर गर्व है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और केन्द्र सरकार को नरेन्द्रसिंह शेखावत को वीरता पुरस्कार से सम्मानित करना चाहिए और पंजाब नेशनल बैंक उन्हें ससम्मानपूर्वक पदोन्नति भी प्रदान करे।

Must Read: ओमप्रकाश टाइगर की हकीकत : यह चौथा मामला जिसमें मारपीट से मौत, फिर भी अफसर मेहरबान क्यों है

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :