सिरोही पुलिस की मुस्तैदी: 11 साल के बच्चे का अपहरण कर मांगी फिरौती, सिरोही पुलिस ने 2 घंटे में बच्चे को बचाया आरोपी को किया गिरफ्तार
सिरोही के शिवगंज पुलिस थाना इलाके में एक 11 साल के बच्चे को फिरौती के लिए अपहरण करने का मामला सामने आया। हालांकि इस घटनाक्रम में पुलिस की मुस्तैदी काम आई और महज 2 घंटे में अपहरणकर्ता गिरफ्तार हो गया और बच्चा सकुशल परिजनों के पास पहुंच गया।
सिरोही। सिरोही (Sirohi) के शिवगंज पुलिस थाना (Shivganj Police Station) इलाके में एक 11 साल के बच्चे को फिरौती के लिए अपहरण (Kidnap) करने का मामला सामने आया। हालांकि इस घटनाक्रम में पुलिस की मुस्तैदी काम आई और महज 2 घंटे में अपहरणकर्ता गिरफ्तार हो गया और बच्चा सकुशल परिजनों के पास पहुंच गया। सिरोही एसपी धर्मेंद्रसिंह यादव (Sirohi SP Dharmendrasinh Yadav) ने बताया कि जोधपुर के युवक ने अपने ही परिचित के 11 साल के बच्चे को किडनैप कर लिया। आरोपी ने सोमवार शाम को शिवगंज से घर के पास खेल रहे बच्चे का किडनैप किया और रात करीबन सवा 11 बजे 1.5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी ली। इस पर परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए देर रात करीब डेढ़ बजे ढोला (पाली) के निकट से आरोपी जोधपुर के शिवरोड रातानाडा निवासी 39 वर्षीय देवेश सोनी (Devesh Soni) को पकड़ा और बालक को संरक्षण में लिया। पुलिस ने आरोपी की बाइक भी कब्जे में ली।
विधायक संयम लोढ़ा को दी जानकारी, पुलिस का सराहनीय कार्य
जानकारी के मुताबिक जिले के शिवगंज निवासी 11 वर्षीय छात्र मीत सोनी(Meet Soni) रविवार शाम को 5 बजे लापता हो गया। मीत के पिता लक्ष्मण सोनी(Laxman Soni) व अन्य परिजन मीत को अपने स्तर पर शिवगंज व अन्य जगह ढूंढ़ते रहे, लेकिन नहीं मिला। लापता होने के 6 घंटे बाद करीब सवा 11 बजे एक शख्स का लक्ष्मण सोनी के पास फोन किया। उसने 1.5 करोड़ की फिरौती मांगी। परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस और स्थानीय विधायक संयम लोढ़ा(MLA Sanyam Lodha) को जानकारी दी। पुलिस ढाबों से किए गए कॉल के आधार पर आरोपी तक पहुंची।
आर्थिक तंगी के चलते अपने ही परिचित के बच्चे का किया अपहरण
पुलिस के मुताबिक लक्ष्मण सोनी ((Laxman Soni)) का सोने-चांदी का व्यापार(Gold and Silver Trade) है। वहीं अपहरणकर्ता देवेश सोनी भी सोने का कारोबार करता है। लक्ष्मण और देवेश दोनों एक दूसरे को जानते है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि सोने के आभूषणों के व्यापार के चलते आरोपी का लक्ष्मण सोनी के यहां आना-जाना भी था। दोनों एक ही जाति के थे। देवेश को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा तो उसने लक्ष्मण सोनी के बेटे के अपहरण की योजना बनाई। मंगलवार शाम को मीत का अपहरण कर लिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी देवेश ने फिरौती के लिए लक्ष्मण सोनी और उसके परिवार को स्वयं के मोबाइल से फोन नहीं किया। फिरौती के लिए उसने शिवगंज से निकलने के बाद रास्ते में आने वाले ढाबों पर रुक कर दूसरों के नंबर से कॉल किए।
शिवगंज से मनोज शर्मा की रिपोर्ट
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.