जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा : जवाहर नवोदय विद्यालयों में सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी

शिक्षा मंत्रालय की ओर से जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा छह के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। मंत्रालय के मुताबिक प्रवेश परीक्षा 11अगस्त को आयोजित की जाएगी। शिक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर  ट्वीट कर दी।

जवाहर नवोदय विद्यालयों में सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी

नई दिल्ली, एजेंसी।
शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) की ओर से जवाहर नवोदय विद्यालयों (Jawahar Navodaya Vidyalayas) में कक्षा छह के लिए प्रवेश परीक्षा (Entrance Examinations) की तिथि जारी कर दी गई है। मंत्रालय के मुताबिक प्रवेश परीक्षा 11अगस्त को आयोजित की जाएगी। शिक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर  ट्वीट कर दी। मंत्रालय ने ट्वीट किया कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के जवाहर नवोदय विद्यालयों में सत्र 2021-22 के लिए कक्षा छह में प्रवेश के वास्ते छात्रों के चयन के लिए नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2021, 11 अगस्त 2021 को सभी सुरक्षा सावधानियों और कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol) का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी
जानकारी के मुताबिक कक्षा 6 में एडमिशन के लिए एक अखिल भारतीय स्तर की प्रवेश परीक्षा के रूप में आयोजित की जाती है। JNV कक्षा 6 एंट्रेंस परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी और प्रत्येक राज्य की क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाती है। इसमें एंट्रेंस परीक्षा का Time दो घंटे का होता है। इस दौरान तीन खंड में 80 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों (objective type questions) का उत्तर देना होता है। परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है।  परीक्षा को पास करने के बाद, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti) से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार जेएनवी में प्रवेश सुरक्षित कर सकते हैं। जेएनवीएसटी 2021 के जरिए 47,320 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन 11182 केंद्रों में होगा। जेएनवीएसटी(JNVST) 2021 परीक्षा के लिए इस साल देशभर से 2,41,7009 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

Must Read: भारत में बहु भाषा माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू का #KookiyaKya विज्ञापन अभियान शुरू

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :